Tuesday, October 8, 2024

Installment: किसानों के लिए खुशखबरी, किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जल्द होगी जारी

लखनऊ। यूपी के 2.25 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी की खबर सामने आई है। यूपी के 2.25 करोड़ किसानों के खाते में 5 अक्टूबर को पीएम सम्मान निधि की राशि भेजी जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र से पूरे भारत के किसानों के लिए 18वीं किस्त डीबीटी के जरिए जारी करेंगे।

केवाईसी वालों को मिलेगी किस्त

18वीं किस्त की राशि केवल उन्हीं किसानों के खाते में भेजी जाएगी, जिन्होंने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा लिया है। बता दें कि पीएम किसान की 17 किस्त प्रदेश के 2.09 करोड़ किसानों के खाते में भेजी गई थी। बीते 28 फरवरी को 16 किस्त के रूप में प्रदेश के दो करोड़ से अधिक (200.27 लाख) के खाते में यह राशि भेजी गई थी, जबकि 15 वीं किस्त का लाभ 1.76 करोड़ किसानों को ही मिली थी।

किसानों की संख्या में इजाफा

पिछले तीन माह में प्रदेश में ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने वाले किसानों की संख्या में करीब 16 लाख का इजाफा हुआ है। यहीं कारण है कि इस बार पीएम किसान योजना का फायदा प्रदेश के 2.25 करोड़ किसानों को मिल सकेगा। बता दें कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना किसानों को 6000 रुपये, दो-दो हजार की तीन किस्तों में दिए जाते हैं।

Latest news
Related news