लखनऊ। यूपी के नोएडा (Noida Fire) सेक्टर 100 की लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में आग लगने की खबर सामने आई है। जहां एसी में ब्लास्ट होने से पूरा फ्लैट आग की चपेट मे आ गया। आग लगने की घटना से सोसाइटी के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है। साथ ही आस-पास के फ्लैट में रहने वाले […]
लखनऊ। यूपी के नोएडा (Noida Fire) सेक्टर 100 की लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में आग लगने की खबर सामने आई है। जहां एसी में ब्लास्ट होने से पूरा फ्लैट आग की चपेट मे आ गया। आग लगने की घटना से सोसाइटी के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है। साथ ही आस-पास के फ्लैट में रहने वाले लोग भी नीचे आ गए। बताया गया है कि इस दौरान कई और फ्लैट के भी आग की चपेट में आने की संभावना है। आग लगने की जानकारी होते ही मौके पर पांच दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है।
वहीं नोएडा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार ने जानकारी दी कि पांच दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं थी। हालांकि, सोसायटी में अग्निशमन प्रणालियां काम कर रही थीं और हमारे पहुंचने से पहले ही आग बुझा दी गई थी। बताया जा रहा है कि स्प्लिट एसी में विस्फोट के कारण आग लगी थी। फिलहाल किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं आई है।