Thursday, November 21, 2024

Noida city: नोएडा शहर में बनेगा सबसे बड़ा तालाब, 4 हेक्टेयर भूमि पर होगा निर्माण

लखनऊ। यूपी के नोएडा सिटी के सुंदरीकरण के लिए बड़ी योजना बनाई गई है। नोएडा अथॉरिटी सेक्टर-167 में शहर का सबसे बड़ा तालाब बनवाएगी। जानकारी के मुताबिक अथॉरिटी ने यहां 4 हेक्टेयर से बड़ा तालाब बनवाने की योजना तैयार कर ली है। इस तालाब का सौदंर्यीकरण प्राकृतिक रूप से किया जाएगा।

पार्क प्रदर्शनी कराई जाएगी

इसके आस-पास लगभग 6 हेक्टेयर में पार्क की प्रदर्शनी कराई जाएगी। सेक्टर की यह जमीन ग्रीन बेल्ट के रूप में चिह्नित है। तालाब और पार्क की डीपीआर तैयार करने के लिए अथॉरिटी ने कंसल्टेंट की चुनाव प्रक्रिया शुरूआत हो चुकी है। नोएडा में पहले इस जगह पर झील के निर्माण की योजना थी, लेकिन बाद में इसे बदलकर यहां तालाब बनाने का निर्णय लिया गया। अधिकारियों का कहना है तालाब में कुछ ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिससे पानी एक जगह स्थिर न हो, किनारों पर चलता हुआ भी नजर आए। इस योजना को व्यवस्थित करने की भी तैयारी शुरू कर दी गई है।

45 करोड़ की लागत का अनुमान

बताया गया है कि प्रॉजेक्ट की डीपीआर तैयार होने के बाद इसकी वास्तविक लागत का पता चल सकेगा। हालांकि इसके निर्माण में लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। तालाब के किनारे बनने वाले पार्क में भी कंक्रीट कम लगवाने का लक्ष्य अथॉरिटी ने रखा है। पार्क में वॉकिंग ट्रैक, छोटा खेल मैदान, ओपन जिम भी बनेगा। यह तालाब और पार्क यहां पर गढ़ी शाहदरा, दोस्तपुर मंगरौली और छपरौली बांगर गांव के बीच की जमीन पर बनेगा।

Latest news
Related news