लखनऊ: यूपी सड़क परिवहन निगम ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए टोल-फ्री और व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैं। यात्री और ड्राइवर किसी भी प्रकार की सहायता के लिए इन नंबरों का उपयोग कर सकते हैं। परिवहन निगम के कंट्रोल कमांड सेंटर का नंबर 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध […]
लखनऊ: यूपी सड़क परिवहन निगम ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए टोल-फ्री और व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैं। यात्री और ड्राइवर किसी भी प्रकार की सहायता के लिए इन नंबरों का उपयोग कर सकते हैं। परिवहन निगम के कंट्रोल कमांड सेंटर का नंबर 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहेगा.
बता दें कि परिवहन निगम 13 जनवरी से शुरू होने वाले मुख्य स्नान से पहले श्रद्धालुओं के परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराएगा। परिवहन निगम महाकुंभ क्षेत्र में सात हजार ग्रामीण बसें और 350 शटल बसें संचालित करेगा।
परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने बताया कि मुख्य स्नान काल के दौरान प्रयागराज के आसपास के जिलों से आने वाली बसों का संचालन प्रयागराज के बाहरी मेला क्षेत्र में स्थित आठ अस्थायी बस स्टेशनों तक किया जाएगा. महाकुंभ मेले में करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.
उन्होंने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवागमन की सहूलियत सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। परिवहन मंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं को आवश्यक जानकारी एवं सहायता उपलब्ध कराने के लिए मुख्यालय में एक कमांड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है.
महाकुंभ मेले में संचालित बसों में किसी भी स्थिति में बस चालक, परिचालक एवं यात्रियों को मुख्यालय स्तर से 24X7 सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. कंट्रोल रूम झूसी प्रयागराज से समन्वय स्थापित करते हुए हर दो घंटे के अंतराल पर अब तक प्राप्त सूचनाओं व स्थिति से उच्च प्रबंधन को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि यात्री सहायता के लिए कमांड कंट्रोल सेंटर द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 18001802877 और व्हाट्सएप नंबर 9415049606 पर संपर्क कर सकते हैं. यात्रियों को तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.