लखनऊ। सास-दामाद लव स्टोरी मामले में एक नया खुलासा हुआ है। पिता ने खुलासा किया है कि उसकी सास पर बेटे को ताबीज से वशीकरण करने का आरोप लगाया है। युवक के पिता ने बताया कि जब बेटे की सास हमारे घर आई, तभी उसने दो ताबीज बांधे थे। तभी से बेटे के व्यवहार में […]
लखनऊ। सास-दामाद लव स्टोरी मामले में एक नया खुलासा हुआ है। पिता ने खुलासा किया है कि उसकी सास पर बेटे को ताबीज से वशीकरण करने का आरोप लगाया है। युवक के पिता ने बताया कि जब बेटे की सास हमारे घर आई, तभी उसने दो ताबीज बांधे थे। तभी से बेटे के व्यवहार में परिवर्तन आ गया। वहीं युवक के पिता और बहनोई को मडराक पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया।
युवक के पिता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बेटे की होने वाली सास ने उस पर कुछ करवाया था। पिता ने कि बताया कि बेटे की तबीयत खराब हुई, तब उसकी होने वाली सास उसे देखने के लिए आई। हमारे घर आकर पांच दिन तक रही। तभी वह बेटे के लिए दो ताबीज लेकर आई थी। एक ताबीज गर्दन और दूसरा ताबीज कमर में बांधा था। अब उसके इस तरह गायब होने से लग रहा है कि यह सब उसी ताबीज से हुए वशीकरण का नतीजा है। महिला ही हमारे बेटे को बरगलाकर अपने साथ ले गई है। पिता ने यहां तक कहा कि बेटे ने जो किया है उससे हमारी क्षेत्र और समाज में इज्जत नहीं बची।
इसलिए अब निर्णय लिया है कि बेटे को घर में नहीं रखा जाएगा। संपत्ति से भी बेदखल कर देंगे। घर से बेटा भी कुछ जेवर और नकदी लेकर गया है। घरवालों ने पुलिस से अपील की है कि गहने और पैसे वापिस करा दें। मडराक पुलिस ने युवक के रुद्रपुर उत्तराखंड निवासी बहनोई, उसके पिता आदि को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। उनमें से बहनोई पर पुलिस को शक है। इसके पीछे की वजह दोनों की लोकेशन का उत्तराखंड में मिलना है। देर शाम तक पूछताछ की गई। सीओ इगलास महेश कुमार का कहना है कि अभी पूछताछ और तलाशी का काम जारी है।
फिलहाल पुलिस को इस मामले में दोनों का ही पता नहीं चला है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के चर्चित सास और दामाद की बेमेल लव स्टोरी में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। शनिवार को महिला के पति ने बताया कि रात दस बजे के आसपास उन्होंने अपने होने वाले दामाद को फोन लगाया। पहले तो वह टालमटोल करता रहा,लेकिन जब शक गहराने पर दबाव बनाया तो उसने धमकाते हुए कहा कि तुमने अपनी शादी के 19 साल में अपनी पत्नी का बहुत उत्पीड़न किया है। अब इसे भूल जाओ वरना आपके घर को वीरान बना दूंगा। इसके बाद फोन काट दिया। इसके बाद से कोई बात नहीं हुई।
अब पुलिस उन्हें तलाशने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। पुलिस से यही मांग है कि जल्द से जल्द उनसे आमना-सामना कराकर सामान वापस ले लिया जाए। होने वाले दामाद संग महिला के जाने के बाद अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग रहा है।