पटना: बाबा साहेब को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर देशभर में सियासी पारा तेज है। इस बीच विपक्षी पार्टियों ने गृहमंत्री से पद से इस्तीफे की मांग के साथ-साथ माफी की भी मांग की है। वहीं इस सियासी संग्राम के बीच भोजपुरी लोकगायिका नेहा सिंह राठौड़ की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू की तस्वीर एक्स पर शेयर कर बड़ा आरोप लगाया है.
एक्स पर पोस्ट कर लिखा
बता दें कि नेहा सिंह राठौर ने एक्स पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की फोटो शेयर की और उन पर अंबेडकर का अपमान करने वालों का साथ देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि समय आने पर इसका हिसाब भी लिया जायेगा. उन्होंने एक्स पर लिखा- ‘जो लोग कुर्सी की खातिर बाबा साहब का अपमान करने वालों का समर्थन कर रहे हैं, समय आने पर उन्हें भी जवाबदेह ठहराया जाएगा।’
सुर्खियों में रहती है नेहा राठौड़
लोकगायिका हमेशा से तमाम राजनीति और सामाजिक मुद्दों के लेकर सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी बात रखती है और अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में भी बनी रहती है. उन्होंने अपने एक और पोस्ट में ‘भारत को बुद्ध और अंबेडकर का देश बताया और लिखा- भारत बुद्ध और अंबेडकर का देश है. भारत बुद्ध और अंबेडकर को चाहने वालों का देश है. जो टकराएगा वो मिट्टी में मिल जाएगा.’
इस बात को लेकर मचा भूचाल
‘
बता दें कि संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान विपक्ष को जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने अंबेडकर का जिक्र करते हुए अपनी बात रखी, जिसमें से 11 सेकेंड का एक वीडियो काटकर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसमें वह कह रहे हैं कि आज अंबेडकर… .. .. अम्बेडकर करना विपक्ष का फैशन बन गया है। यदि वे भगवान का इतना ही नाम ले लें तो उन्हें सात जन्मों तक मोक्ष मिल जाता है। इसके आगे वह बताते नजर आ रहे हैं कि किस तरह पिछली सरकारों में संविधान की धज्जियां उड़ाई गईं।