Advertisement

जेल से बाहर आएगी मुस्कान, जानें कब होगी आजाद

लखनऊ। प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति की हत्या के आरोप में जेल में बंद मुस्कान बाहर आ सकती है। हालांकि कुछ दिन बाद उसे जेल में वापस भी जाना होगा। दरअसल, उसके गर्भवती होने की पुष्टि के बाद उसका अल्ट्रासाउंड किया जाएगा। इसके लिए उसे जेल से मेडिकल कॉलेज या जिला अस्पताल ले […]

Advertisement
meerut murder case
  • April 10, 2025 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 days ago

लखनऊ। प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति की हत्या के आरोप में जेल में बंद मुस्कान बाहर आ सकती है। हालांकि कुछ दिन बाद उसे जेल में वापस भी जाना होगा। दरअसल, उसके गर्भवती होने की पुष्टि के बाद उसका अल्ट्रासाउंड किया जाएगा। इसके लिए उसे जेल से मेडिकल कॉलेज या जिला अस्पताल ले जाया जाएगा।

अल्ट्रासाउंड कराने की तैयारी

अल्ट्रासाउंड कराने के लिए जेल अधिकारियों ने अस्पताल प्रशासन से बात कर ली है। अभी अल्ट्रासाउंड की तारीख निश्चित नहीं है। जेल में मुस्कान की तबीयत खराब होने के बाद ही वरिष्ठ जेल अधिकारियों ने मुख्य डॉक्टरों से महिला डॉक्टर भेजने की अपील की है। जिला अस्पताल से आई महिला डॉक्टर ने मुस्कान का टेस्ट किया था। जांच रिपोर्ट में पता चला कि मुस्कान गर्भवती है। इसके बाद अल्ट्रासाउंड कराने की बात कही गई थी।

पहले डीएनए टेस्ट होगा

मुस्कान की प्रेग्नेंसी की पुष्टि होने पर मृतक सौरभ के परिवार वाले हैरान हैं। प्रेग्नेंसी की बात पर सौरभ के भाई बबलू ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर मुस्कान के पेट में पल रहा बच्चा उनके भाई सौरभ का निकला, तो वे उसे पालेंगे, लेकिन शर्त यह है कि पहले डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा। बबलू का साफ कहना है कि यह जानना बेहद जरूरी है कि मुस्कान के पेट में पल रहा बच्चा सौरभ का है, साहिल का है या फिर किसी तीसरे का।

बेटी पर परिवार का दावा

बता दें कि मुस्कान और सौरभ की 6 साल की बेटी है। सौरभ और मुस्कान के परिवार वाले बेटी पर अपना-अपना दावा जता रहे हैं। सौरभ के परिवार ने बच्ची को पालने की बात कही है। वहीं, मुस्कान के परिजनों ने कहा है कि बच्चा हम पालेंगे। मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या को अंजाम दिया था। दोनों ने सौरभ के शव के टुकड़े किए। फिर उसे एक ड्रम में सीमेंट के साथ भर दिया।

सौरभ हत्याकांड का खुलासा

हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों हिमाचल चले गए। जहां जाकर मंदिर में शादी की और हनीमून भी मनाया। हनीमून से लौटते वक्त दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद सौरभ हत्याकांड का खुलासा हुआ।


Advertisement