लखनऊ। यूपी के उन्नाव जिले में एक यूट्यूब चैनल के पत्रकार का शव फांसी से लटका मिला। जैसे ही परिजनों को इस मामले की सूचना मिली तो कोहराम मच गया। परिवार वालों ने स्थानीय सभासद और अन्य कई व्यक्तियों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की परिजनों से नोकझोंक हो गई।
मामले की शिकायत दर्ज
पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि ये मामला गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के श्रीनगर का बताया जा रहा है, जहां एक यूट्यूब चैनल के पत्रकार शुभम शुक्ला का शव एक कमरे में फांसी से लटका मिला। परिजनों ने क्षेत्र के सभासद और उसके साथियों पर आरोप लगाया है कि वे लोग मुकदमा वापस लेने के लिए मृतक और उसके भाइयों पर दबाव बना रहे थे, इतना ही नहीं आए दिन आकर परिवार को धमका थे।
चार्जिंग पॉइंट बनाए है
दरअसल, मृतक पत्रकार के घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर उसके भाइयों के द्वारा ई रिक्शा चार्जिंग पॉइंट बना रखे हैं। इसी चार्जिंग पॉइंट के कमरे से शुभम का शव रस्सी से लटका बरामद हुआ। आरोप है कि उसे मारकर फंदे पर लटकाया गया है। मृतक के बड़े भाई नीरज शुक्ला ने बताया कि कुछ महीने पहले शुभम एक बर्थडे पार्टी में गया था। जहां पर लोगों के बीच विवाद हो गया था। हमलावरों ने शुभम की इस कदर पिटाई करी कि वह कई हफ्तों तक जिला अस्पताल में भर्ती रहा।