लखनऊ। यूपी के संभल से सपा के सांसद जियाउर रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पहले उनके घर की बिजली काट दी गई। वहीं आज उनके घर के बाहर बनी अवैध सीढ़ियों को भी तोड़ दिया गया। सपा सांसद के घर की नाली पर एक स्लैब बना था, जिसे बुलडोज़र से तोड़ा गया है। अवैध अतिक्रमण पर बुलडोज़र कार्रवाई की गई है।
अतिक्रमण से सीढ़ियों को ध्वस्त किया
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में नगर पालिका परिषद और पुलिस प्रशासन की देखरेख में बिजली चेकिंग और अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इसी क्रम में एक हफ्ते के अंदर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। आज क्षेत्रीय सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के आवास पर नगर पालिका परिषद का बुलडोजर पहंचा। जिसने घर के बाहर बनी सीढ़ियों को ध्वस्त कर दिया। इस अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए किसी भी सुरक्षा बल को तैनात नहीं किया गया।
अधिकारियों को धमकाया
बिजली विभाग ने बर्क पर बिजली चोरी के आरोप में 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। बिजली चोरी के लिए उनके घर की बिजली को काट दिया गया। सांसद के खिलाफ गुरुवार को विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 135 के तहत बिजली चोरी के आरोप में केस दर्ज किया गया है। उनके पिता ममलूकुर रहमान बर्क पर भी दीपा सराय इलाके में घर पर निरीक्षण के दौरान सरकारी अधिकारियों को धमकाने के मामले में केस दर्ज हुआ।