Wednesday, December 25, 2024

Mouth Cancer: मुंह के कैंसर का जबरदस्त इलाज, जड़ से खत्म करेगा बीमारी

लखनऊ। मुंह में होने वाला कैंसर आज लोगों के लिए एक बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है। लोगों की गलत आदतों की वजह से लगातार मुंह के कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए जाने माने दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. वीडी जोशी और उनके बेटे डॉ. आशीष जोशी ने एक ऐसा ऑरल जेल बनाया है जो मुंह के अंदर होने वाले छालों को कैंसर का रुप नहीं लेने देता।

छालों को करता है जड़ से खत्म

कैंसर बनने वाले छालों को यह जेल जड़ से खत्म कर देता है। यह जेल भारत सरकार की ओर से पेटेंट भी हो चुका है। अब यह दवाई देश ही नही बल्कि विदेशो में भी बेची जा रही है, जिससे लोगो को राहत मिल रही है। डॉक्टर वीडी जोशी ने इस जेल के बारे में बताया कि राजस्थान कैंसर के लिहाज से देश के भीतर तीसरे नंबर पर आता है। लिहाजा इसमें 40 प्रतिशत लोग अकेले मुंह के कैंसर से ग्रसित हैं। उन्हीं लोगों के लिए इस दवाई का निर्माण किया गया है ताकि समय से उनका इलाज किया जा सके।

कैंसर में दर्द से राहत

वह मुंह के कैंसर का शिकार होने से बच जाए। अब तक वीडी जोशी 10 हजार मरीजों पर इस दवाई का इस्तेमाल कर चुके है जिनको इस मुह के कैंसर जैसे दर्द से राहत मिली है। डॉ. वीडी जोशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उनके पास दो वैज्ञानिकों की टीम है जो 25 सालों से रिसर्ज कर रही है तब जाकर हमने एक ऑरल जेल बनाया। जो व्यक्ति गुटखा खाते है और उनका मुंह बंद हो जाता है। मुंह बंद होने के कारण वह कुछ खा या पी नहीं पाते, उनके मुंह को यह दवाई ठीक करने में कारगर साबित होती है।

10 हजार मरीजों पर किया इस्तेमाल

साथ ही ऐसे छाले जो ठीक नहीं होते है और आगे जाकर कैंसर बन जाते हैं। वह छाले भी इससे ठीक हो जाते है। इस दवाई का पेटेंट भारत सरकार की ओर से किया गया है। 10 हजार मरीजों पर इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।

Latest news
Related news