लखनऊ। अलीगढ़ में दामाद के साथ भागने वाली सास की लव स्टोरी इन दिनों चर्चा में है। दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। हालांकि पुलिस अभी तक उनको पकड़ नहीं पाई है। उनकी लास्ट लोकेशन उत्तराखंड के रूद्रपुर के पास मिली थी। इस बीच दामाद के साथ भागने वाली सास के पति जितेंद्र […]
लखनऊ। अलीगढ़ में दामाद के साथ भागने वाली सास की लव स्टोरी इन दिनों चर्चा में है। दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। हालांकि पुलिस अभी तक उनको पकड़ नहीं पाई है। उनकी लास्ट लोकेशन उत्तराखंड के रूद्रपुर के पास मिली थी। इस बीच दामाद के साथ भागने वाली सास के पति जितेंद्र ने अपनी पत्नी के बारे में कही बाते कही, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला के पति जितेंद्र ने बताया कि 1 मार्च को पत्नी ने कहा कि वह अपने होने वाले दामाद राहुल के घर जा रही हैं, क्योंकि वह बीमार है। जितेंद्र को लगा कि पत्नी केवल हालचाल लेने जा रही हैं, लेकिन असलियत में वह किसी और मकसद से वहां जा रही थी। वह पांच दिन तक राहुल के घर में रह रही थी। पांच दिन बाद महिला अपने गांव तो लौटी, लेकिन राहुल के साथ। राहुल ने गांव के ही प्राइमरी स्कूल के पास महिला को छोड़ा और वापिस लौट गया।
उस समय किसी को भी उस पर शक नहीं हुआ, लेकिन अगले ही दिन दोनों ने भागकर सबको चौंका दिया। पति जितेंद्र द्वारा थाने में दर्ज कराई गई लापता की शिकायत के बाद पुलिस हरकत एक्शन में आई। डिप्टी एसपी महेश कुमार ने बताया कि राहुल उत्तराखंड के रुद्रपुर में काम करता था, वहीं दोनों की आखिरी लोकेशन का पता चला है। पुलिस को शक है कि दोनों बस के जरिए उत्तराखंड गए हैं। उनके मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल्स और आईएमईआई ट्रैकिंग से जल्द उनकी सही लोकेशन का पता चल जाएगा।
इस बीच पति जितेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि जब उसने होने वाले दामाद को फोन किया तो पहले उसने इधर-उधर की बातें की। फिर बोला कि तुम्हारी पत्नी मेरे साथ नहीं है। कई बार फोन करने पर धमकाने लगा। जितेंद्र ने बताया कि बाद में कई बार पूछने पर उसने बताया कि हां, वो मेरे साथ है, तुम उसके साथ 20 साल रह लिए, अब उसे भूल जाओ। इससे पहले मीडिया से बात करते हुए जितेंद्र कुमार ने कहा कि मेरी पत्नी ने मुझे साली के घर पर शादी का कार्ड देने के लिए भेजा था।
बेटी की शादी 16 अप्रैल को होनी तय थी। ऐसे में कार्ड वहां पहुंचाना जरूरी था। जब मैं साली के यहां कार्ड देकर घर आया तो पत्नी गायब थी। कुछ समय के लिए लगा कि वह किसी रिश्तेदार के यहां गई होगी, लेकिन जब रिश्तेदारों के यहां पता लगाने की कोशिश तो वह वहां नहीं थी। इस पर शक और गहराया गया।