Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अलीगढ़ से फरार हुए सास-दामाद पहुंचे थाने, पति जितेंद्र को धोखा देने के पीछे की बताई वजह

अलीगढ़ से फरार हुए सास-दामाद पहुंचे थाने, पति जितेंद्र को धोखा देने के पीछे की बताई वजह

लखनऊ। अलीगढ़ में सास को लेकर फरार होने वाले दामाद का पता चल गया है। बुधवार को लगभग 2 बजे राहुल अपनी सास को लेकर थाना दादों पहुंचा। दादों पुलिस ने इस घटना की सूचना मडराक पुलिस को दी। दादों थाने पहुंचकर सास और दामाद ने पुलिस से कहा कि वह दोनों अपनी मर्जी से […]

Advertisement
saas damad affair
  • April 17, 2025 2:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

लखनऊ। अलीगढ़ में सास को लेकर फरार होने वाले दामाद का पता चल गया है। बुधवार को लगभग 2 बजे राहुल अपनी सास को लेकर थाना दादों पहुंचा। दादों पुलिस ने इस घटना की सूचना मडराक पुलिस को दी। दादों थाने पहुंचकर सास और दामाद ने पुलिस से कहा कि वह दोनों अपनी मर्जी से एक साथ गए थे। दोनों पूरी जिंदगी साथ रहना चाहते हैं।

सपना और राहुल का प्रेम संबंध

दरअसल मडराक थाना क्षेत्र के गांव मनोहरपुर के जितेंद्र कपड़े की फेरी लगाते हैं। जितेंद्र की बेटी की शादी राहुल से तय हुई थी। जितेंद्र की पत्नी सपना और राहुल के बीच प्रेम संबंध बन गए। इस बीच शादी से कुछ दिन पहले दामाद सास को लेकर घर से भाग गया। परिवार वालों ने आरोप लगाया कि सपना घर से कैश और गहने लेकर भागी है। इस मामले के बाद बेटी का कहना है कि उसके लिए उसकी मां मर चुकी है। हम उससे अब कोई संबंध नहीं रखना चाहते। बस हमें हमारे पैसे और गहने वापिस कर दें।

पुलिस ने दोनों से पूछताछ की

जानकार के मुताबिक बीते 6 अप्रैल को गांव मछरियां के निवासी राहुल अपनी सास को लेकर फरार हो गया था। बीते बुधवार दोपहर 2 बजे वह अपनी सास को लेकर दादों थाने पहुंचा। पुलिस ने इस मामले में दोनों से पूछताछ की। पूछताछ में सास सपना ने अपने पति को लेकर कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए। सपना ने बताया कि आए दिन उसका पति उसे शराब पीकर पीटता था। सपना ने बताया कि बेटी की शादी राहुल से तय होने के बाद कभी-कभी राहुल का फोन आता था तो वह उससे बात करती थी। इस बात पर बेटी की मां से कहासुनी होती थी।

पिता सपना को गाली देता था

पिता भी पत्नी सपना के साथ गाली-गलौज करता था। सपना ने पुलिस से यह भी कहा कि वह मडराक थाने नहीं जाएगी। उसे दादों थाने की पुलिस की मदद चाहिए। राहुल ने बताया अप्रैल में सपना अलीगढ़ से कासगंज पहुंची थी। जिसके बाद हम दोनों बस में सवार होकर बरेली पहुंचे। इसके बाद बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे। दो दिन पहले वहां मोबाइल खोलकर देखा तो सोशल मीडिया पर हमारी चर्चा हो रही थी। इसी को देखते हुए हम लोग बस में सवार होकर मुजफ्फरपुर से दिल्ली पहुंचे।

दोनों किराए की गाड़ी से थाने पहुंचे

यहां से बस में बैठकर आए और राया कट पर उतरकर वहां से एक किराए पर गाड़ी करके दादो थाने पहुंच गए। उन्होंने यह भी बताया कि सास और होने वाला दामाद बिहार होते हुए नेपाल पहुंच गए थे। पुलिस उन्हें उत्तराखंड में ढूढ़ रही थी। बता दें कि सपना की बेटी और राहुल की 16 अप्रैल को शादी होनी थी, लेकिन शादी से पहले ही सास दामाद के साथ घर से कैश और गहने लेकर भाग गई। सीओ इगलास महेश कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला कि सपना को दामाद ने मोबाइल फोन दिया था, जिसके जरिए दोनों घंटों बातचीत करते थे।

राहुल को कासगंज रेलवे स्टेशन छोड़ा

इसके बाद सपना बहाने से घर से फरार हो गई। उन्होंने बताया कि प्रेमी राहुल के पिता, बहनोई से पूछताछ के बाद उसके कुछ दोस्तों के बारे में पता चला। दोस्तों से पता चला कि उन्होंने सपना और राहुल को कासगंज रेलवे स्टेशन तक छोड़ा था। इसकी पुष्टि सीसीटीवी कैमरे से भी हुई। जहां राहुल एक ट्रेन में सवार होते दिखा है, लेकिन सास सपना उसके साथ नहीं दिखी।


Advertisement