Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mini Air Coolers : 2 हजार से भी कम में खरीदें ये शानदार कूलर, भीषण गर्मी से मिलेगा छुटकारा

Mini Air Coolers : 2 हजार से भी कम में खरीदें ये शानदार कूलर, भीषण गर्मी से मिलेगा छुटकारा

रायपुर : इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में भीषण गर्मी की स्थिति बनी हुई है. कई राज्यों का पारा 45 पार पहुंच चुका है। ऐसे में लोग चिलचिलाती गर्मी से अधिक परेशान है। गर्मी इतनी बढ़ चुकी है कि लोगों को बिना कूलर और एसी का एक मिनट भी काटना मुश्किल […]

Advertisement
Mini Air Coolers
  • June 12, 2024 9:56 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

रायपुर : इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में भीषण गर्मी की स्थिति बनी हुई है. कई राज्यों का पारा 45 पार पहुंच चुका है। ऐसे में लोग चिलचिलाती गर्मी से अधिक परेशान है। गर्मी इतनी बढ़ चुकी है कि लोगों को बिना कूलर और एसी का एक मिनट भी काटना मुश्किल हो रहा हैं. बाजारों में भी एसी और कूलर की डिमांड काफी बढ़ी हुई है. ऐसे में हम आपको कुछ मिनी एयर कूलर के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत 2000 रुपये से भी कम है. उन्हें आप अमेजन इ कॉमर्स साइट से खरीद सकते है. तो आइए, जानते है इन कूलर के फीचर और कीमत के बारे में।

मिलेगा 600ML का वॉटर टैंक

ब्लैक काइट मिनी एयर कूलिंग फैन काफी कम दामों में अच्छी है। ये 60 cm तक हवा देने में सक्षम है. इसके साथ ही इसमें 600ML का वॉटर टैंक लगा हुआ है. सबसे खास बात यह है कि इस कूलर में आप पानी के साथ आइस क्यूब भी रख सकते हैं. जब यह चलता है तो बिलकुल भी आवाज नहीं आता। इस कूलर में LED लाइट लगी है. सबसे बड़ी बात है कि अगर आप इसका इस्तेमाल करते है तो इसमें बहुत कम बिजली यूज़ होती है और इसे आप किचन या कहीं भी लगा सकते हैं.

कॉम्पैक्ट साइज में आता है कूलर

बता दें कि यह मिनी कूलर कॉम्पैक्ट साइज में आता है। इसका वजन काफी कम होता है। इसे आप कहीं भी आसानी से कैरी कर सकते हैं। एक बार इसमें पानी भर देने से यह लगातार 6 घंटे तक काम करता है। इसमें 7 अलग-अलग रंग की लाइट लगी होती है. इसके साथ ही इसमें से आवाज भी नहीं आती है. इस कूलर के फैन की स्पीड भी आप खुद एडजस्ट कर पाएंगे. इसकी कीमत मात्र 1,699 रुपये है और इसे आप अमेजन से खरीद सकते हैं.


Advertisement