लखनऊ। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आज से शुरू हो जाएगा। इसको लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है। राम नगरी को भव्य तरीके से सजाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था का खास ख्याल रखा गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अभी तक निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं। मंगेशकर परिवार को भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला है।
इन हस्तियों को मिला न्योता
सिंगिंग इंडस्ट्री को अपनी मधुर आवाज के लिए प्रसिद्ध आशा भोसले के साथ उनकी बहन उषा मंगेशकर को भी निमंत्रण दिया गया हैं। बता दें कि कला क्षेत्र के कई दिग्गजों को न्योता मिला है। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार, कंगना रनौत, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, आयशा श्राफ, रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर, आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा समेत कई मशहूर हस्तियों को समारोह का निमंत्रण पत्र भेजा गया है।
पवित्र नदियों का जल पहुंचा अयोध्या
बता दें कि भारत की सभी प्रमुख नदियों का जल अयोध्या पहुंच चुका है। इन जलों से रामलला का अभिषेक किया जायेगा। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और नृत्यगोपाल दास अपने विचार रखेंगे। वहीं प्राण-प्रतिष्ठा से पहले रामलला की प्रतिमा की जल वास, अन्न वास, शैया वास, औषधि वास और फल वास पूजा होगी। प्रकांड विद्वान गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ द्वारा तय मुहूर्त के अनुसार दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी।