Friday, October 25, 2024

Mahakumbh: महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए खास सुविधा, संगम तक जाने के लिए मिलेगी मिनी क्रूज और स्पीड बोट

लखनऊ। प्रयागराज महाकुंभ 2025 को श्रद्धालुओं के लिए सरल और सुगम बनाने को लेकर तैयारी की जा रही है। जिला प्रशासन, मेला प्राधिकरण और नगरीय निकाय के सभी विभागों को सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि इस बार का महाकुंभ भव्य, दिव्य और नव्य होना चाहिए। जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है।

संगम स्नान में होगी आसानी

इस बार यूपी टूरिज्म विभाग श्रद्धालुओं के लिए खास सुविधा उपलब्ध कराएगा। इस महाकुंभ में पहली बार यूपी टूरिज्म की ओर से श्रद्धालुओं को मिनी क्रूज और स्पीड बोट की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इस बार महाकुंभ में श्रद्धालु त्रिवेणी बोट क्लब से संगम स्नान के लिए मिनी क्रूज या स्पीड बोट की सुविधा का लाभ ले सकेंगे। पर्यटन विभाग की इस सेवा का मकसद श्रद्धालुओं को सरल तरीके से संगम में स्नान करवाना है।

मिनी क्रूज और स्पीड बोट की सुविधा

सीएम योगी के निर्देश के मुताबिक महाकुंभ में संगम स्नान को ज्यादा सुविधाजनक और सरल बनाने की दिशा में पर्यटन विभाग महत्वपूर्ण कोशिश कर रहा है। मीडिया से बातचीत के दौरान पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग महाकुंभ 2025 में पहली बार संगम स्नान के लिए मिनी क्रूज और स्पीड बोट की सुविधा मुहैया कराएगा। फिलहाल ये सुविधा दिसंबर 2023 से चल रही है, लेकिन महाकुंभ में पर्यटन विभाग पहली बार इस सेवा का आरंभ किया जा रहा है।

Latest news
Related news