Wednesday, January 22, 2025

MahaKumbh 2025: मेरे देश के युवा अध्यात्म और भक्ति की तरफ बढ़ रहे हैं, महाकुंभ में बोलीं कथावाचक जया किशोरी

लखनऊ: मकर संक्रांति यानी महाकुंभ 2025 का शाही स्नान आज से शुरू हो गया है. इस बीच चर्चित कथावाचक जया किशोरी भी महाकुंभ मेले में पहुंचीं. जहां उन्होंने शाही स्नान किया. जिसके बाद जया किशोरी ने कहा, मकर संक्रांति पर सभी को शुभकामनाएं. मुझे बहुत खुशी है कि मैं पहली बार कुंभ में स्नान करने आई हूं. मैं चाहती हूं कि महाकुंभ में देश का हर व्यक्ति आ आये। हम अपनी संस्कृति, धर्म और परंपराओं को दुनिया के सामने ला रहे हैं, ताकि युवा आकर्षित हों और उनका ध्यान ईश्वर और भक्ति से जुड़े।

युवा बढ़ रहे भक्ति की तरफ

युवाओं की भीड़ को देखकर जया किशोरी ने कहा, “यह बहुत अच्छी बात है. मेरा देश बदल रहा है. युवा आध्यात्म और भक्ति की ओर बढ़ रहे हैं. हम यही चाहते हैं. यही आने वाली पीढ़ी और समाज है. अगर उनका मन आध्यात्म की ओर नहीं गया तो देश गलत हाथों में जा सकता है. मुझे खुशी है कि युवा महाकुंभ में आए हैं.” यह भगवान की कृपा थी कि मैं उन्हें यहां लाने का हिस्सा बन सकी और मैं भविष्य में भी प्रयास करूंगी।” जया किशोरी ने कहा कि हम अपनी संस्कृति, धर्म और परंपराओं को दुनिया को दिखा रहे हैं।

3 बजे तक ढाई करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

आज प्रथम अमृत स्नान पर लाखों साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने बड़े ही हर्षोलास के साथ पवित्र संगम में डुबकी लगाई। आज सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ महाकुंभ पहुंची। सुबह 10 बजे तक 1.38 करोड़ लोगों ने संगम की आस्था में डुबकी लगाई है। वहीं 3 बजे तक ढाई करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। बता दें कि महाकुंभ के पहले दिन यानी 13 जनवरी को एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया था।

Latest news
Related news