लखनऊ: महाकुंभ के लिए योगी सरकार पूरी तरह से तैयार है। 13 जनवरी से महाकुंभ मेले की शुरुआत हो रही है। देश-विदेश से लोग पहुंचना शुरू कर दिए हैं। महाकुंभ में साधु-संतों और बाबाओं के आने का भी सिलसिला पिछले कई दिनों से शुरू है। इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
200 कमांडो तैनात
इस बीच महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। जिसके मुताबिक इस आध्यात्मिक आयोजन की सुरक्षा की जिम्मेदारी एनएसजी कमांडो को सौंपी गई है। महाकुंभ में 200 कमांडो तैनात किए जाएंगे। इनमें से 100 कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है। बाकी बचे कमांडो भी जल्द ही महाकुंभ की सुरक्षा में तैनात कर दिए जाएंगे। इसके अलावा सीआरपीएफ और यूपी पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं।
डीजीपी प्रशांत कुमार खुद उतरे ग्राउंड पर
महाकुंभ में असमाजिक तत्वों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। जिनसे निपटने के लिए स्पेशल टीम गठित हुआ है। हाई टेक कैमरे और ड्रोनों से महाकुंभ की निगरानी की जायेगी। हर चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार खुद महाकुंभ की कमान संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि अपराधी और आतंकी साधुओं और नागा साधुओं के वेश में मेले में घुस सकते हैं। इसलिए पुलिस ने भी अपनी योजना में बदलाव किया है और अब नागा साधुओं व अन्य संतों के वेश में उनके साथ पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जबकि अन्य स्थानों पर भी साधुओं के वेश में पुलिसकर्मी गश्त करेंगे।