लखनऊ। कुंभ नगरी प्रयागराज में जनवरी 2025 से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियां शुरू हो गई है। इस बार महाकुंभ मेले का आयोजन दिव्य, भव्य और नव्य होगा। इस बार आयोजन में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के कुंभ नगरी पहुंचने की संभावना है।
विभाग के मुताबिक दी जाएगी सेफ्टी जैकेट
महाकुंभ में आने वाले इन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने इस बार कई तरह के खास इंतजाम किए है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी जानकारी साझा करते हुए बताया कि रेलवे ने प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले रेलवे कर्मचारी को उनके विभाग के मुताबिक अलग-अलग रंग की सेफ्टी जैकेट दी जाएगी। इसका मकसद यह है कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं ने रेलवे स्टेशन पर किसी तरह की मदद पर वह आसानी से विभाग के कर्मचारी तक पहुंच सकेंगे। इसके लिए रेलवे ने अलग तरह की व्यवस्था की है।
जैकेट से आसानी से पहचान हो
महाकुंभ के दौरान शहर के सभी स्टेशनों पर तैनात रेलवे कर्मचारियों को अलग अलग रंग की जैकेट दी जाएगी। इससे उनके कार्यों की पहचान हो सकेगी। NCR के प्रयागराज मंडल के सभी जंक्शन पर प्लेटफार्म, यात्री आश्रय स्थल पर तैनात कर्मचारियों की पहचान के लिए महाकुंभ में इस बार विभाग के मुताबिक अलग अलग रंग की सेफ्टी जैकेट देने का फैसला लिया है। CPRO शशिकांत त्रिपाठी के मुताबिक जैकेट के रंग विभाग के मुताबिक दिए जाएंगे।
परिचालन विभाग की जैकेट का रंग ग्रीनिश येलो
ट्रेन के परिचालन विभाग के कर्मचारियों की जैकेट का रंग ग्रीनिश येलो होगा। इसी तरह वाणिज्य विभाग की जैकेट फ्लोरेसिन ग्रीन रंग की होगी। आरपीएफ ऑरेंज रंग की जैकेट में और मेडिकल से संबंधित कर्मचारी पिंक रंग की जैकेट में रंगे नजर आएंगे। कैरेज एंड वैगन कर्मियों के जैकेट की रंग डार्क ग्रीन, इलेक्ट्रिकल के कर्मचारियों की जैकेट व्हाइट और रैपिड एक्शन टीम का रंग बैगनी होगा।