लखनऊ: प्रयागराज महाकुंभ में मुस्लिमों के प्रवेश को लेकर विवाद चल रहा है. इस बीच ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने दावा किया कि वक्फ की जमीन पर महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. हमने कोई आपत्ति नहीं जताई, लेकिन दूसरी ओर अखाड़ा परिषद और अन्य बाबा लोग मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रहे हैं। हमारी दरियादिली का हिंदू फायदा उठा रहे हैं।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का फरमान
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रयागराज के रहने वाले सरताज ने दावा किया है कि जहां कुंभ मेले की तैयारी हो रही है वह जमीन वक्फ की है. यह जमीन करीब 54 एकड़ है. मुसलमानों ने बहुत साहस दिखाया और इस पर कोई आपत्ति नहीं की, कुम्भ मेले की सारी व्यवस्थाएं इसी वक्फ भूमि पर की जा रही हैं।
मौलाना ने आगे कहा
उन्होंने कहा कि दूसरी ओर अखाड़ा परिषद और अन्य बाबा लोग मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रहे हैं. इस संकीर्ण दृष्टिकोण को त्यागना होगा। मुसलमानों ने बहुत साहस दिखाया और कोई आपत्ति नहीं की। साधु-संतों को इस बारे में सोचना चाहिए. मनोज मुंतशिर ने एक वीडियो में कहा कि अगर उन्हें पांच सवालों के जवाब मिल जाएं तो वह खुद सरकार को पत्र लिखेंगे और अपील करेंगे कि सभी मुसलमानों को कुंभ में आने की इजाजत दी जाए.
मुस्लिमों की एंट्री पर विवाद
बता दें कि भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक 4 नवंबर को प्रयागराज में हुई थी. इस बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि महाकुंभ मेले में केवल सनातनियों को ही प्रवेश मिलेगा. कुंभ मेले में गलत तरीके से मास्क पहनकर प्रवेश कर कोई भी व्यक्ति सनातन संस्कृति और परंपरा को दूषित कर सकता है। इस बयान के बाद महाकुंभ में मुसलमानों के प्रवेश को लेकर लगातार विवाद हो रहा है.