लखनऊ। प्रयागराज महाकुंभ कई मायनों में अहम माना जाता है। वैसे तो हज़ारों की संख्या में नागा साधु अपनी छावनियों में दाखिल होकर धूनी रमाते महाकुंभ पहुंच रहे है, लेकिन इनमे से गंगापुरी महाराज लोगों के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। कोई उन्हें देखकर रुक जाता है, कोई उनके साथ फोटो खींचवाना चाहता है। लोग गंगापुरी महाराज को देखकर हैरान हो रहे हैं।
ज्यादातर समय कैंप में बिताते हैं
उनके सड़क पर आते ही लोगों की भीड़ लग जाती है। लोगों के बीच घिर जाने की वजह से ही वह ज़्यादातर अपना समय कैंप में बिताते हैं या फिर गंगा के तट पर एकांत में साधना करते हैं। गंगापुरी महाराज सन्यासियों के सबसे बड़े और वैभवशाली जूना अखाड़े के नागा संत हैं। वह असम की कामाख्या पीठ से संबंधित हैं। बाकी संत महात्मा और करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ में मा गंगा की गोद में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं, लेकिन गंगापुरी महाराज यहां गंगा स्नान करने के लिए नहीं पहुंचे हैं।
टाइनी बाबा कहकर बुलाते हैं
गंगापुरी महाराज महाकुंभ में अपनी हाइट को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। उनकी हाइट केवल तीन फिट है। यानी जितनी लंबाई किसी पांच – छह साल के बच्चे की होती है। बाबा अपनी उम्र सत्तावन साल बताते हैं। कम हाइट होने की वजह से तमाम लोग उन्हें छोटू बाबा कहकर बुलाते हैं। तो वहीं कोई उन्हें टाइनी बाबा कहता है। हालांकि गंगापुरी महाराज कम हाइट को लेकर बिल्कुल भी निराश नहीं होते हैं।
हाइट उनकी ताकत है
उनका कहना है कि महज तीन फिट की ऊंचाई उनकी कमज़ोरी नहीं बल्कि ताकत को दर्शाता है। इसी के चलते लोग उन्हें पसंद भी करते हैं। उन्हें देखने के लिए महाकुंभ में लोगों की भीड़ उमड़ी हैं। गंगापुरी जी महाराज से जुड़ी एक और ख़ास बात है कि वह पिछले बत्तीस सालों से नहाए नहीं हैं। इसके पीछे उनका एक संकल्प है, जिसकी पूर्ति बत्तीस सालों में भी नहीं हो पाई है। जब उनकी संकल्पना पूरी हो जाएगी तब वह स्नान करेंगे।