Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Maha Kumbh 2025: महाकुंभ जाने से पहले कुछ जरुरी बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी किसी तरह की परेशानी

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ जाने से पहले कुछ जरुरी बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी किसी तरह की परेशानी

लखनऊ: प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। बता दें कि महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल में एक बार होता है। यहां सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि दुनिया भर से लोग आते हैं। महाकुंभ का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाता है. चूंकि यहां लाखों-करोड़ों लोग आते हैं. इसलिए […]

Advertisement
  • December 1, 2024 10:45 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ: प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। बता दें कि महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल में एक बार होता है। यहां सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि दुनिया भर से लोग आते हैं। महाकुंभ का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाता है. चूंकि यहां लाखों-करोड़ों लोग आते हैं. इसलिए यहां जाने से पहले कुछ प्लानिंग करना बहुत जरूरी है।

जाने से पहले कुछ बातों का रखे ध्यान

आपकी यात्रा में किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अगर आप भी जनवरी में शुरू होने वाले कुंभ मेले में जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए है। यहां हम आपको उन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके सफर के लिए जरूरी हैं।

अपने साथ रखें कुछ खास दस्तावेज़

कहीं भी जाने से पहले महत्वपूर्ण दस्तावेज़ पहले से ही व्यवस्थित कर लें। इससे आखिरी वक्त पर हड़बड़ाहट की स्थिति नहीं बनेगी. अगर आप महाकुंभ में जा रहे हैं तो पहले से अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा आपको आधार कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट जैसे जरूरी दस्तावेज भी अपने पास रखने चाहिए।

वहां रहने की व्यवस्था कर लें

कुंभ मेले में जाने से पहले अपने रहने की व्यवस्था कर लें. अपने साथ कम से कम सामान ले जाने का प्रयास करें। रहने के लिए ऐसी जगह चुनें जो ज्यादा दूर न हो।

साथ में रखें कुछ कैश

यात्रा के दौरान अपने पास कुछ नकदी जरूर रखें. कई बार नेटवर्क ठीक से काम नहीं करते. ऐसे में आपका समय बर्बाद हो सकता है. नकदी रखने से खाने-पीने का सामान खरीदने में आसानी होगी. सावधान रहें कि बहुत अधिक नकदी न रखें। नकदी के साथ-साथ अपने एटीएम कार्ड का भी ख्याल रखें।

कन्फर्म टिकट बुक करवाएं

यहां और भी लोग आ सकते हैं. ऐसे में आपको पहले से ही कन्फर्म ट्रेन टिकट बुक कर लेना चाहिए। जिन तिथियों में आपको स्नान करना है, उन तिथियों को जांच कर बुकिंग का काम पूरा कर लें. इससे आप आने-जाने में होने वाली परेशानी से बच जाएंगे।


Advertisement