लखनऊ। आपने ऐसे कई मंदिरों के बारे में सुना होगा जो किसी न किसी कारण बहुत ही विख्यात हैं। लेकिन आज हम आपको जिस मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं उसके बारे में ये कहा जाता है कि उस वहां जाने से लोगों के पाप धुल जाते हैं। साथ ही मंदिर में दर्शन करने से भक्तों को उनका मनचाहे वरदान की प्राप्ति होती है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं सुरकंडा देवी मंदिर (Maa Surkanda Devi Temple) की जो कि देवभूमि यानी की उत्तराखंड में स्थित है।
यहां सिद्धपीठ मंदिर माँ दुर्गा को समर्पित किया गया है जो नौ देवी के रूपों में से एक हैं। माँ दुर्गा का यह प्रसिद्ध सिद्धपीठ सुरकंडा देवी मंदिर (Maa Surkanda Devi Temple) उत्तराखंड के टिहरी जनपद में जौनुपर पट्टी के सुरकुट पर्वत पर विराजित है। सुरकंडा देवी का मंदिर टिहरी गढ़वाल के मशहूर पर्यटक स्थल धनौल्टी से सिर्फ 8 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है। आइये जानते हैं इस मंदिर की खासियत और यहां तक पहुंचने का रास्ता।
जानें मंदिर की खासियत
दरअसल, सुरकंडा मां का मंदिर उत्तरखंड में बेहद लोकप्रिय है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इस मंदिर में आप चारों धाम के दर्शन कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां से बदरीनाथ, केदारनाथ, तुंगनाथ और नीलकंठ सहित कई खूबसूरत पर्वत श्रृखलाओं के दर्शन होते हैं। सुरकंडा मां माता का यह मंदिर समुद्र से तकरीबन 3 हजार मीटर ऊंचाई पर बना हुआ है, इसी कारण यहां से बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री चारों धामों की पहाड़ियां नजर आती हैं।
किस मौसम में जाना चाहिए?
वैसे तो आप साल के बारह महीने में कभी भी जाकर सुरकंडा मां के मंदिर में दर्शन कर सकते हैं। लेकिन पहाड़ी पर स्थित होने के कारण साल के ज़्यादातर समय यह मंदिर कोहरे से ढका होता है। इसके बावजूद भी नए साल के अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त मंदिर में दर्शन करने पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप ठंड के मौसम में नहीं आना चाहते तो मई से अगस्त तक का मौसम यहां आने के लिए बेहद अच्छा होता है। यहां पर भक्तों और यात्रियों के ठहरने के लिए धर्मशाला की सुविधा उपलब्ध है।
सुरकंडा मंदिर पहुंचने का रास्ता
सड़क मार्ग
अगर आप सड़क मार्ग से मां सुरकंडा के मंदिर जाने की योजना बना रहे हैं तो आप इसके लिए अपने प्राइवेट कैब या कार से भी जा सकते हैं।
रेलमार्ग
सुरकंडा मंदिर का सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन ऋषिकेश, हरिद्वार और देहरादून है। आप यहां से बस या टैक्सी कर मंदिर तक पहुंच सकते हैं।
वायु मार्ग
अगर आप वायु मार्ग से सुरकंडा मंदिर (Maa Surkanda Devi Temple) जाने की सोच रहे हैं तो यहां पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा देहरादून में स्थित जौलीग्राट है। यहां से आपको बस या टैक्सी आसानी से मिल जाएगी।