लखनऊ। वाराणसी में लोकसभा चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। आमजन की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए कई तरह के बदलाव भी किए गए हैं। इस बीच काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से बाबा के दर्शन को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
मंदिर प्रशासन के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के अंतर्गत शनिवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम स्थित गेट नंबर 1 (ढूंढीराज गणेश) एवं गेट नंबर 2 (सरस्वती द्वार) पर मतदान बूथ होने के कारण एंट्री बंद रहेगी। वहीं प्रशासन ने श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने हेतु गेट नंबर 4 का प्रयोग किया जाए।
बढ़ते जा रहे हैं श्रद्धालु
काशी विश्वनाथ धाम में कॉरिडोर लोकार्पण के बाद रिकॉर्ड तोड़ भक्त दर्शन के लिए आ रहे हैं. हाल में ही महाशिवरात्रि पर 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने एक दिन में बाबा दरबार में हाजिरी लगाई.यह संख्या अपने आप में एक रिकॉर्ड है।