Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Election: अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज, बोले बरेली में झुमके के बाद गिरेगा बीजेपी का अंहकार

Lok Sabha Election: अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज, बोले बरेली में झुमके के बाद गिरेगा बीजेपी का अंहकार

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के मद्देनजर आज सपा मुखिया अखिलेश यादव बरेली पहुंचे। यहां उन्होंने सपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने बरेली के झुमके और सुरमे का जिक्र करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा की एक गाना […]

Advertisement
Lok Sabha Election: Akhilesh Yadav taunts BJP, says BJP's ego will fall after Jhumka in Bareilly
  • April 28, 2024 1:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के मद्देनजर आज सपा मुखिया अखिलेश यादव बरेली पहुंचे। यहां उन्होंने सपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने बरेली के झुमके और सुरमे का जिक्र करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा की एक गाना बहुत फेमस है बरेली के बाजार में झुमका गिरा रे, इस बार जनता बीजेपी का अहंकार गिरा देगी। वहीं उन्होंने कहा की बरेली वालों इस बार बरेली का सुरमा लगाकर बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर देना।

बरेली के झुमके और सुरमें का किया जिक्र

जनसभा के दौरान अखिलेश यादव ने सभा में आए (Lok Sabha Election) सभी नेता, जनता और मीडिया का आभार और धन्यवाद अदा किया। उन्होंने कहा, ये तीसरे चरण का चुनाव होने जा रहा है, जो आपके बरेली से शुरू होकर मैनपुरी तक हो रहा है। इसी चरण में बहुत सारी महत्वपूर्ण सीटों पर चुनाव हो रहा है। इस चरण में सपा और इंडिया गठबंधन सबसे ज्यादा सीटें जीत रहा है। अखिलेश ने कहा कि हम सौ परसेंट सीटें जीत रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एक लोकप्रिय गाना रहा है बरेली के बाजार में झुमका गिरा रे, लेकिन मैं इस बार देख रहा हूं बरेली के लोगों ने मन बनाया है कि इस बार भाजपा के आसमान छूते अहंकार को गिराने का काम करेंगे। आपका सुरमा यूपी ही नहीं पूरे देश में जाता है। इस बार बीजेपी के लोगों को सुरमा लगाकर विदा करने का काम बरेली वाले करेंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि ये बीजेपी के लोग बरेली की जीत को जानते हैं। वैसे लखनऊ वाले तो बहुत बार आए होंगे आस-पास सुना है। अखिलेश ने कहा कि दिल्ली वालों की फिल्म फ्लॉप हो चुकी है, अब उनके घिसे-पिटे डायलॉग जनता में चल नहीं पा रहे हैं। डबल इंजन की सरकार है बड़े-बड़े होर्डिंग में एक इंजन पहले से गायब है। जिनके लिए वोट मांगने आए हैं वो होर्डिंग पर नहीं हैं। वो पहले से ही गायब हैं, जब बरेली वाले वोट डालेंगे तो एक हैं वो भी गायब हों जाएंगे।

देश के संविधान को खतरा

इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार सबसे ज्यादा खतरा संविधान को है। सबसे बड़ा खतरा हमारे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के दिए हुए संविधान को है। इन लोगों ने जानबूझकर कर परीक्षाओं को नहीं होने दिया। जो मुख्यमंत्री धर्म की बात करते हैं, उन्हें सबसे पहले बात करना चाहिए की 60 लाख बच्चों का भविष्य इस सरकार ने बर्बाद कर दिया। नौजवानों का एक तिहाई जीवन बर्बाद कर दिया। नौकरियां नहीं हैं, रोजगार नहीं और बीजेपी ध्यान हटाना चाहती है लेकिन हम ध्यान नहीं हटने देंगे।

एचटी हसन के टिकट कटने पर बोले

वहीं एचटी हसन के टिकट काटे जाने को लेकर कहा कि टिकट इसलिए बदलना पड़ा क्योंकि वहां के कार्यकर्ता नेताओं ने सुझाव दिए थे। यह हमारी पार्टी का इंटरनल मामला है। तुम्हें तो चिंता इस बात की होनी चाहिए कि बीजेपी के एक नेता दूसरे नेता को सुरमा लगा रहे हैं। हमारी तो टिकट बदली है लेकिन यहां तो सुरमा लगा रहे हैं एक-दूसरे को और बड़े-बड़े बीजेपी के सूरमांओ को इस बार बरेली की जनता सुरमा लगा देगी।


Advertisement