Thursday, September 19, 2024

Lok Sabha Election 2024: अमरोहा, बागपत और बुलंदशहर गरजे योगी, कहा- फिर एक बार मोदी सरकार

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर यूपी में पहले फेज के तहत 80 में से 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। ये वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी। बता दें कि पहले चरण की वोटिंग के अंतर्गत पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद और रामपुर लोकसभा सीट के मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं। इसी बीच आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अमरोहा, बुलंदशहर और बागपत लोकसभा सीट (Lok Sabha Election 2024) की जनसभाओं को संबोधित किया।

यहां अमरोहा में बीजेपी प्रत्याशी चौधरी कंवर सिंह तंवर के पक्ष में सीएम योगी (CM Yogi) ने पीएम मोदी (PM Modi) के साथ वोट की अपील की। वहीं बुलंदशहर में बीजेपी उम्मीदवार डॉ. भोला सिंह और बागपत सीट के लिए एनडीए के घटक राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी डॉ. राजकुमार सांगवान के पक्ष में वोट की मांगा।

चौधरी चरण सिंह के सपनों को कर रहे साकार

यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ (CM Yogi) ने अमरोहा (Amroha Lok Sabha) में सपा, बसपा और कांग्रेस को पश्चिमी यूपी के लिए खतरा बताया। उन्होंने इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा, जिन लोगों ने देश की आस्था और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया और विकास से वंचित रखा, उन लोगों को एक-एक वोट के लिए तरसाना है। सीएम योगी ने कहा, भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के सपनों को प्रधानमंत्री (PM Modi) साकार कर रहे हैं। भारत में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के 80 करोड़ लोगों को चार साल से फ्री राशन दिया जा रहा है। यह बदलते और नए भारत की तस्वीर को दर्शाता है। उन्होंने कहा पीएम मोदी नए भारत के शिल्पी के रूप में विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।

बीजेपी समाधान- सीएम योगी

वहीं बुलंदशहर लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) सीट के लिए गजरौला में सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी ने देश की अस्मिता को बचाने के लिए कई नारे दिए हैं। जिसका कांग्रेस ने मजाक उड़ाया थे और सपा- बसपा उनका सपोर्ट करती थी। कांग्रेस, बसपा और सपा देश की तमाम समस्याओं की जड़ हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी इन समस्याओं का समाधान है। कांग्रेस ने देश को धारा 370 दिया, जबकि बीजेपी ने इसे समाप्त करके आतंकवाद की ताबूत पर अंतिम कील ठोकने का काम किया।

अन्नदाता किसानों का सम्मान- सीएम योगी

इसके अलावा गाजियाबाद के मोदीनगर में बागपत लोकसभा सीट की चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा, अन्नदाता किसानों का सम्मान और उत्थान करके पीएम मोदी भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के सपनों को साकार कर रहे हैं। पीएम मोदी (PM Modi) ने अन्नदाताओं के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं। पीएम किसान सम्मान निधि, सीमाओं की सुरक्षा, देश में आतंकवाद और नक्सलवाद की समस्या का समाधान, वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर, 12 लेन का एक्सप्रेसवे, रैपिड रेल, मेट्रो, आईआईटी, आईआईएम सहित तमाम योजनाएं नये भारत की पहचान बन रही हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग की रफ्तार बताती है कि देश में फिर एक बार मोदी सरकार लाने के लिए जनता में उतावलापन है।

Latest news
Related news