लखनऊ। यूपी की सभी 80 सीटों पर अकेले चुनाव(Lok Sabha Election 2024) लड़ रही बहुजन समाज पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने में सबसे पीछे है। बता दें कि पार्टी अभी तक आधी से ज्यादा सीटों पर टिकट नहीं तय कर पाई है। दरअसल, शुरू से ही पार्टी में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने की रणनीति मायावती की रही है लेकिन इस बार वो इस मामले में काफी पीछे दिखाई दे रही हैं। ऐसे मे अभी तक प्रत्याशियों का ऐलान न होने से पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी काफी असमंजस में हैं।
ये पार्टीयां हैं आगे
बता दें कि भाजपा, सपा और कांग्रेस ने ज्यादातर सीटों पर टिकटों की घोषणा कर दी है। इस लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Election 2024) में NDA में 75 सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं। वहीं दो-दो सीटें अपना दल और एक सुभासपा को मिली हैं। भारतीय जनता पार्टी अपने खाते की 75 सीटों में से 63 पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है। वहीं, I.N.D.I.A. में सपा के खाते में 73 और कांग्रेस के खाते में 17 सीटें गई हैं। जिसमें सपा 63 में से 48 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। इसके अलावा कांग्रेस 17 में से 14 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।
ऐसे में सिर्फ बसपा ही है, जो अभी तक 80 सीटों में से महज 36 सीटों पर ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकी है। अभी भी 44 सीटों पर बसपा प्रत्याशियों का इंतजार है।
क्यों हो रही है देरी?
ऐसा देखा जाता रहा है कि बसपा सबसे पहले अपने प्रत्याशियों के चेहरों की घोषणा करती है। यही नहीं पिछले चुनावों में भी आधिकारिक लिस्ट काफी पहले घोषित होती रही है। हालांकि, इस बार चुनाव अधिसूचना से पहले कुछ सीटों पर लोकसभा प्रभारी घोषित किए गए लेकिन आधिकारिक लिस्ट काफी देर से सामने आई। ऐसे में प्रत्याशियों के ऐलान को लेकर हो रही देरी के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। जिनमें एक वजह यह है कि कई सीटों पर जो प्रभारी घोषित किए गए हैं, उनका पार्टी पदाधिकारियों से तालमेल नहीं हो पा रहा। जबकि इनमें से कुछ ऐसे हैं, जिनको प्रत्याशी घोषित नहीं किया जाए।
वहीं, पूर्वांचल की कई सीटों को लेकर भी पदाधिकारियों ने कुछ नेताओं के नाम मायावती को भेजे हैं लेकिन उन पर अभी सहमति नहीं बन रही है। ऐसे में बसपा की नजर दूसरे दलों पर भी है। साथ ही यह भी प्रयास किया जा रहा है कि कुछ ऐसे मजबूत प्रत्याशी जिन्हें दूसरे दलों में टिकट नहीं मिल रहा, उनको बसपा की तरफ से टिकट देकर चुनाव लड़ाया जाए।
ये भी पढ़ें- इस सीट से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी! बस औपचारिक ऐलान होना बाकी