Thursday, September 19, 2024

जानिए कौन हैं प्रयागराज की बेटी जया वर्मा सिन्हा जो 105 साल के ​इतिहास में बनी भारतीय रेलवे की पहली महिला चेयरमैन

लखनऊ। जया वर्मा सिन्हा को रेलवे की पहली महिला चेयरमैन और सीईओ नियुक्त किया गया है। बता दें कि रेलवे के 105 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि किसी महिला को अध्यक्ष और सीईओ बनाया गया है। इससे पहले जया रेलवे बोर्ड में एक सदस्य के रूप में काम कर रही थीं। जहां वो संचालन और व्यवसाय विकास के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाल रही थी। भारतीय रेलवे में 35 साल का ​समय देने के बाद जया को अध्यक्ष और सीईओ का पद मिला है।

संगमनगरी से रखती हैं ताल्लुक

बता दें कि जया मूल रूप से यूपी के प्रयागराज की है। उनका पैतृक निवास अल्लापुर स्थित बाघंबरी हाउसिंग स्कीम में है। जया बचपन से ही मेधावी रहीं हैं, उनकी स्कूली शिक्षा सेंट मेरी काॅन्वेंट इंटर काॅलेज से हुई। बाद में उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी की। जया के पिता वीबी वर्मा सीएजी ऑफिस में क्लास वन अफसर रह चुके हैं। जबकि बड़े भाई जयदीप वर्मा यूपी रोडवेज में क्लास वन ऑफिसर रहे हैं। जया का पूरा परिवार अभी लखनऊ में रह रहा है।

जानिए जया वर्मा के बारे में

मालूम हो कि जय वर्मा इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस की 1986 बैच की आईआरटीएस अफसर हैं। उन्होंने रेलवे में अपनी सेवा की शुरुआत 1988 में शुरू की थी। 1990 में कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक बनीं। इनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि इनके कार्यकाल के दौरान कोई कर्मचारी आंदोलन नहीं हुआ क्योंकि ये सभी के समस्या को सुनकर उसका निदान करती थी। बता दें कि जया वर्मा एक अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने वाली हैं लेकिन उनका कार्यकाल 31 अगस्त, 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। जया के पति नीरज सिन्हा आईपीएस हैं और बिहार के पटना में डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर तैनात है। इनकी एक बेटी है अवनिका सिन्हा, जो दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रही है।

Latest news
Related news