लखनऊ: इन दिनों IPL का ऑक्शन चल रहा है. इस बीच आइए जानते हैं कि अगर टीम मैच हारती है तो मालिकों को कितना नुकसान उठाना पड़ता है। IPL दुनिया की सबसे बड़ी और फेमस टी20 क्रिकेट लीग है. IPL में शामिल हर टीम के पीछे एक करोड़पति मालिक होता है। आईपीएल में हर मैच का बहुत महत्व होता है और एक मैच हारना न सिर्फ टीम के लिए बल्कि मालिकों के लिए भी बड़ा झटका होता है, लेकिन सवाल यह उठता है कि एक मैच हारने से मालिकों को कितने पैसे का नुकसान होता है? आइए जानें.
IPL का पैसा आखिर कहां से आता है?
आईपीएल का पैसा कई सोर्स से आता है, जिसमें मीडिया अधिकार, स्पॉन्सरशिप, टिकट बिक्री और माल शामिल हैं। दरअसल, किसी भी आईपीएल मैच के टेलीविजन और डिजिटल राइट्स की नीलामी से अच्छी खासी कमाई होती है। इसके अलावा अलग-अलग कंपनियां आईपीएल टीमों और मैचों को स्पॉन्सर करती हैं, जिससे राजस्व बढ़ता है। इसके अलावा स्टेडियम में होने वाले मैचों के टिकट बेचकर और टीम की जर्सी, बल्ले, गेंद आदि बेचकर भी आय अर्जित की जाती है।
मालिकों को करोड़ों रुपये का नुकसान
अगर कोई IPL में एक भी मैच हारता है तो इसके मालिकों को करोड़ों रुपये का नुकसान हो सकता है. दरअसल, एक टीम बनाने के लिए उसके मालिक एक-एक खिलाड़ी को करोड़ों-लाखों रुपए में खरीदते हैं। इसके अलावा मैच की ब्रांडिंग और आयोजन में भी भारी खर्च होता है. ऐसे में अगर कोई टीम एक भी मैच हारती है तो उसके मालिक को बड़ा नुकसान होता है. आइये जानते हैं कैसे.
जीत और हार का असर ब्रांड और स्पॉन्सर्स पर
हर मैच में जीत और हार का असर टीम के ब्रांड और उसके स्पॉन्सर्स पर पड़ता है. अगर कोई टीम लगातार हार रही है तो उसकी ब्रांड इमेज पर असर पड़ता है. इसका सीधा असर स्पॉन्सर और ब्रांड एंबेसडरों की डील पर पड़ता है। ब्रांड्स खासतौर पर उस टीम के साथ रहने के लिए तैयार रहते हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर रही हो.