Friday, September 20, 2024

मेरठ में कांवड़ हाईटेंशन लाइन से टकराई, दिल्ली के सात कांवड़िए हुए घायल

पटना : यूपी के मेरठ से बड़ी ख़बर सामने आई है। जिले के बागपत फ्लाईओवर पर डीजे कावड़ आज हाई टेंशन बिजली की तार से टकरा गई। इस दौरान कई कांवड़िए तार के करंट की चपेट में आ गए। पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। बता दें कि दिल्ली के शिवभक्त हरिद्वार से जल लेकर दिल्ली जा रहे थे। इस घटना में कई कांवड़िए झुलस गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया।

सात कांवड़िए झुलसे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली के हैदरपुर से 14 कांवड़िए , हरिद्वार से 35 फीट की कांवड़ लेकर आ रहे थे। मेरठ फ्लाईओवर में कांवड़ हाई टेंशन लाइन की तार से टकरा गई। इस दौरान एक बड़ा विस्फोट हुआ और कांवड़ में आग लग गई। सात कांवड़िए जल गए।

हादसे को लेकर एसएसपी ने बताया

पुलिस और लोगों ने कांवड़ में लगे आग को किसी तरह बुझा दिया। झुलसे कांवड़ियों को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी मिलने पर पुलिस टीम के अधिकारी अस्पताल पहुंच कर सभी घायलों का जायजा ली। SSP ताडा ने बताया कि सभी कांवड़िए खतरे से बाहर है। वे मामूली रूप से झुलसे हुए हैं। गनीमत रही कि कावंड़ लकड़ी का था, अगर यह डीजे कावंड़ होता तो भीषण हादसा हो सकता था।

Latest news
Related news