Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kannauj: 20 मिनट में लाखों की चोरी, CRPF जवान के सूने घर को बनाया निशाना

Kannauj: 20 मिनट में लाखों की चोरी, CRPF जवान के सूने घर को बनाया निशाना

लखनऊ: कन्नौज में CRPF जवान के घर में घुसे चोरों ने 20 मिनट में 40 लाख रुपये कीमत के जेवर व नकदी ले फरार हो गए। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के नसरापुर गांव निवासी प्रिया अवस्थी एक […]

Advertisement
  • June 10, 2024 6:46 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ: कन्नौज में CRPF जवान के घर में घुसे चोरों ने 20 मिनट में 40 लाख रुपये कीमत के जेवर व नकदी ले फरार हो गए। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के नसरापुर गांव निवासी प्रिया अवस्थी एक परिषदीय विद्यालय में शिक्षिका हैं। उनके पति आशीष अवस्थी CRPF में हैं।

इस समय दिल्ली में तैनात हैं। प्रिया ने बताया कि शनिवार को गांव देवधरापुर में पारिवारिक कार्यक्रम था, इसमें शामिल होने वह परिवार के साथ गई थीं। सुबह जब वह परिवार के साथ घर पहुंचीं तो मुख्य गेट का ताला टूटा मिला। प्रिया ने बताया कि घर में चार सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। सीसीटीवी में चोरी का समय आया है। चोर रात 11:14 बजे घर के मुख्य गेट पर पहुंचे और 8 मिनट में ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए। इसके बाद 11:34 बजे घर से नकदी और जेवर लेकर फरार हो गए। कोतवाल दिग्विजय सिंह ने बताया कि पड़ताल की गई है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Advertisement