Saturday, September 14, 2024

Kannauj Accident: कन्नोज में भीषण सड़क हादसा, चार की मौत कई घायल

लखनऊ : यूपी के कन्नौज में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिले के गुरसहायगंज कोतवाली इलाके के जुनेदपुर कट पर दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गया। घटना उस वक्त हुई जब एक कंटेनर में अचानक पीछे से डीसीएम टकरा गई। इस सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक जख्मी हो गया।

दिल्ली से आ रही वाहन ने मारी ठोकर

बता दें कि कन्नौज जिले में सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर में पीछे से आ रही डीसीएम अचानक घुस गई। इस घटना में डीसीएम सवार 4 युवकों की जान चली गई और 1 जख्मी हो गया। जख्मी युवक को एम्बुलेंस से जिला हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने तीन मृतकों की पहचान कर ली है और चौथे युवक जिकसी जान इस हादसे में गई है उसकी पहचान करने का प्रयास कर रही है।

आज सुबह-सुबह हुआ हादसा

आज शुक्रवार सुबह गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जुनेदपुर कट के एक ढाबे के निकट सड़क किनारे खड़े कंटेनर में दिल्ली से आ रही डीसीएम अचानक पीछे से घुस गई। इस घटना की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम

मौके पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर वाहन में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला, जिसमे 4 लोगों की जान जा चुकी थी और एक युवक घायल स्थिति में था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं सभी शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है।

Latest news
Related news