Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जरा ध्यान दें! इन दिनों में रामलला दर्शन नहीं देंगे, VVIP और VIP पास रहेगा अमान्य

जरा ध्यान दें! इन दिनों में रामलला दर्शन नहीं देंगे, VVIP और VIP पास रहेगा अमान्य

लखनऊ: अयोध्या से एक बड़ी खबर सामने आई है। रामलला के दरबार में अब कोई VVIP और VIP एंट्री नहीं होगी। प्रभु श्री राम अब इन लोगों को दर्शन नहीं देंगे। यह फैसला मंदिर ट्रस्ट द्वारा 1 जनवरी को लिया गया है. इसे सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर देखा जा रहा है। मंदिर ट्रस्ट ने […]

Advertisement
  • January 3, 2025 9:25 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

लखनऊ: अयोध्या से एक बड़ी खबर सामने आई है। रामलला के दरबार में अब कोई VVIP और VIP एंट्री नहीं होगी। प्रभु श्री राम अब इन लोगों को दर्शन नहीं देंगे। यह फैसला मंदिर ट्रस्ट द्वारा 1 जनवरी को लिया गया है. इसे सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर देखा जा रहा है। मंदिर ट्रस्ट ने भीड़ को देखते हुए यह निर्णय किया है। हालांकि यह फैसला कुछ दिनों के लिए ही लिया गया है।

11 से 13 जनवरी तक कोई VIP एंट्री नहीं

दरअसल, राम मंदिर में रामलला की वर्षगांठ पर 11 से 13 जनवरी तक VVIP और VIP पास नहीं बनेंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि नए साल में 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रामलला के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि 11 से 13 जनवरी तक वीवीआईपी और वीआईपी पास की व्यवस्था लागू नहीं होगी.

प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह में सीएम योगी होंगे शामिल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला की वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह में शामिल होंगे. प्रतिष्ठा द्वादशी पर्व 11 जनवरी 2025 से शुरू होगा। इस दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12.20 बजे तक रामलला का शृंगार, महाभिषेक और महाआरती सीएम योगी द्वारा की जाएगी।

ये दिग्गज देंगे प्रस्तुति

बता दें कि पिछले वर्ष पौष शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि (22 जनवरी 2024) को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इसकी पहली सालगिरह पर भव्य जश्न की तैयारी चल रही है. जानकारी के मुताबिक, पहली वर्षगांठ के मौके पर 11 जनवरी को रामलीला का आयोजन किया जाएगा. 12 और 13 जनवरी को अनुराधा पौडवाल, मालिनी अवस्थी और कुमार विश्वास प्रस्तुति देंगे.


Advertisement