Thursday, September 19, 2024

Internatiomal Film City: यूपी में खत्म होगा फिल्म सिटी का इंतजार, इस महीने किया जाएगा शिलान्यास

लखनऊ। यमुना अथॉरिटी (यीडा) के सेक्टर-21 में विकसित होने वाली अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी का शिलान्यास इसी महीने किया जाएगा। बेव्यू कंपनी ने फिल्म सिटी के प्रथम चरण के लिए प्रस्तावित 230 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लेने और निर्माण को लेकर तय बायलॉज के आधार पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर दिया गया हैं। फिल्म सिटी का शिलान्यास 22 से 24 जून के बीच होने की संभावना है। प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के मुताबिक सेक्टर-21 में 1000 एकड़ जमीन फिल्म सिटी प्रस्तावित की गई है। बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रॉजेक्ट्स ने भूटानी ग्रुप के साथ मिलकर सबसे अधिक बोली लगाकर विकासकर्ता कंपनी का अधिकार ले लिया। कैबिनेट से भी कंपनी को आवंटन पत्र जारी कर दिया गया।

फिल्म सिटी के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा

फिल्म सिटी के निर्माण की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही है। बीते कुछ दिनों दिल्ली में आयोजित एक बैठक में कंपनी ने प्रस्तावित 230 एकड़ जमीन पर कब्जा लेने की सहमति बनाई थी। फिल्म सिटी के निर्माण की शुरूआत करने के लिए प्राधिकरण की तरफ से कंपनी के सामने कई शर्तें रखी गईं। कंपनी को प्राधिकरण में 80 करोड़ रुपये बतौर सुरक्षा राशि जमा करने होंगे। फिल्म सिटी से होने वाले राजस्व का 18 प्रतिशत भी यमुना प्राधिकरण को देना होगा। फिल्म सिटी के लिए मार्ग समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं प्राधिकरण द्वारा विकसित किया जाएगा। इसके डिजाइन और निर्माण का पूरा जिम्मेदारी कंपनी के ऊपर होगी। कंपनी फिल्म सिटी के डिजाइन एवं तय प्रस्तावों में कोई बदलाव नहीं कर सकती। बोनी कपूर विशेष प्रयोजन माध्यम संस्था (एसपीवी) भी बनाएंगे। ताकि तय निमयों के अनुसार ही पूरा डिजाइन और निर्माण कार्य पूरा किया जा सके। इन सभी शर्तों के अनुसार तैयार बायलॉज के आधार पर सभी एमओयू हो चुके हैं।

निमार्ण की भी जांच की जाएगी

बता दें कि फिल्म सिटी का निर्माण करने वाली कंपनी के मालिक व फिल्म निर्माता बोनी कपूर 22 से 24 जून के बीच ग्रेटर नोएडा आएंगे। इस दौरान प्राधिकरण अधिकारियों के साथ कई बैठकों में हिस्सा लेंगे। साथ ही फिल्म सिटी का शिलान्यास करने के लिए नोएडा सेक्टर-21 भी जाएंगे। फिल्म सिटी के लिए प्राधिकरण 230 एकड़ जमीन की घेराबंदी कर चुका हैं। अब यहां निर्माण शुरू होने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।फिल्म सिटी का निर्माण तय नियमों व शर्तों के मुताबिक किया हैं या नहीं, इसकी मॉनिटरिंग के लिए प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी व अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी को बोर्ड में शामिल किया जाएगा।

Latest news
Related news