Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Indian Railways: भीषण गर्मी के बीच करें शिमला की सैर, जानिए टूर की डिटेल्स…

Indian Railways: भीषण गर्मी के बीच करें शिमला की सैर, जानिए टूर की डिटेल्स…

लखनऊ। मैदानी क्षेत्रों में इन दिनों लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं। ऐसे में यदि आप भीषण गर्मी से राहत पाना चाहते हैं तो इंडियन रेलवे(Indian Railways) आपके लिए एक धमाकेदार टूर पैकेज लेकर आया है। आईआरसीटीसी पहली बार इस गर्मी में हर शुक्रवार को थर्ड एसी में ‘चंडीगढ़- शिमला एवं कुफरी’ के लिए टूर […]

Advertisement
Indian Railways: Visit Shimla amidst the scorching heat, know the details of the tour…
  • June 13, 2024 4:04 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ। मैदानी क्षेत्रों में इन दिनों लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं। ऐसे में यदि आप भीषण गर्मी से राहत पाना चाहते हैं तो इंडियन रेलवे(Indian Railways) आपके लिए एक धमाकेदार टूर पैकेज लेकर आया है। आईआरसीटीसी पहली बार इस गर्मी में हर शुक्रवार को थर्ड एसी में ‘चंडीगढ़- शिमला एवं कुफरी’ के लिए टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है। यह टूर पैकेज 5 रातों और 6 दिनों के लिए बनाया गया है। इस पैकेज में पर्यटकों को थर्ड एसी श्रेणी में आरक्षण के साथ-साथ यात्रा के दौरान शिमला और मोहाली में तीन सितारा होटल में ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

रॉक गार्डन, रोज गार्डन एवं मनसा मंदिर का भ्रमण शामिल

इस टूर पैकेज में पर्यटकों को तृतीय वातानुकूलित श्रेणी में आरक्षित बर्थ के साथ लखनऊ से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से लखनऊ ले जाया जाएगा। इस दौरान पर्यटकों को चंडीगढ़, शिमला एवं कुफरी में घूमने के लिए एसी वाहन की सुविधा भी उपलबध कराई जाएगी। मोहाली एवं शिमला के तीन सितारा होटलों में रात को ठहरने के साथ-साथ सुबह का नाश्ता व रात्रि भोजन आईआरसीटीसी की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा ।इस टूर पैकेज में पर्यटकों को चंडीगढ़ में रॉक गार्डन, रोज गार्डन एवं मनसा देवी मंदिर घूमने को मिलेगा। इसके साथ ही शिमला में लोकल भ्रमण एवं मॉल रोड और कुफरी का लोकल भ्रमण कराया जाएगा। शिमला के टूर पैकेज के लिए तृतीय वातानुकूलित श्रेणी की टिकट के साथ सिंगल ऑक्यूपेंसी ₹43790/-, डबल ऑक्यूपेंसी प्रति व्यक्ति ₹23915/-,ट्रिपल ऑक्यूपेंसी प्रति व्यक्ति ₹18780/- प्रति बच्चा बेड समेत (5.11 वर्ष) ₹13570/- प्रति बच्चा, बिना बेड के (5 से 11 वर्ष) ₹12830/- निर्धारित किया गया है।

बुकिंग ऑनलाइन ही की जाएगी

इस पैकेज के संबंध में बताते हुए आईआरसीटीसी लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर की गई है। साथ ही इसमें LTC सुविधा भी उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि इस यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। साथ ही अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे नीचे दिए गए मोबाइल नम्बरों से सम्पर्क कर सकते है-
लखनऊ- 8287930908/ 8287930902/ 8445137807


Advertisement