Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Independence Day: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, 50 लाख रोजगार के नए अवसर बनाए जाएंगे

Independence Day: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, 50 लाख रोजगार के नए अवसर बनाए जाएंगे

लखनऊ। यूपी में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस रे मुख्य कार्यक्रम का आयोजन यूपी विधानभवन में किया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर तिरंगा फहराया। सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है। हम प्रदेश में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ […]

Advertisement
Independence Day
  • August 15, 2024 5:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

लखनऊ। यूपी में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस रे मुख्य कार्यक्रम का आयोजन यूपी विधानभवन में किया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर तिरंगा फहराया। सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है। हम प्रदेश में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत अपने राष्ट्रध्यवज के प्रति अपना अलग भाव दिखा रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में विकास योजनाओं पर तीव्र गति से काम किया जा रहा है।

रोजगार से युवाओं को जोड़ा जाएगा

योगी ने कहा कि यूपी को जीरो पॉवर्टी स्टेट के रूप में तैयार करने में लोग काम कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं के लिए नई योजना की घोषणा की जाएगी। सीएम योगी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की भी घोषणा की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत युवाओं को अगले कुछ वर्षों में रोजगार के लिए युवाओं को तैयार किया जाएगा। उन्होंने मंच से घोषणा की प्रदेश के 10 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा। यूपी में लोकसभा चुनाव के दौरान बेरोजगारी का मुद्दा जोरों से उठाया गया।

50 लाख नए अवसर सृजित

अब स्वतंत्रता दिवस समारोह के मंच से युवाओं को साधने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा दांव खेला है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस योजना के तहत नौकरी की जगह उद्यम के लिए इच्छुक युवाओं को लाभ दिया जाएगा। 10 लाख एमएसएमई इकाइयों के गठन के लिए सरकार कार्य करेगी। इसके जरिए 50 लाख रोजगार के नए अवसर बनाए जाएंगे।


Advertisement