भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच मथुरा में हाई अलर्ट किया गया है। कृष्ण जन्मभूमि से लेकर वृंदावन तक पैनी नजर है। सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हैं।ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश की सीमाओं पर उत्पन्न हुए युद्ध जैसे हालात के बीच स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। किसी भी स्थिति से […]
भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच मथुरा में हाई अलर्ट किया गया है। कृष्ण जन्मभूमि से लेकर वृंदावन तक पैनी नजर है। सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हैं।ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश की सीमाओं पर उत्पन्न हुए युद्ध जैसे हालात के बीच स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिले की सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
सएसपी के मुताबिक, सिविल डिफेंस के साथ-साथ पुलिस, अग्निशमन विभाग, पीएसी, रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और सीआईएसएफ सहित सभी सुरक्षा बलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले की पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
एसएसपी श्लोक कुमार ने जिले के लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही अपुष्ट खबरों और पोस्ट को लेकर किसी भी प्रकार की धारणा न बनाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से सिविल डिफेंस को पूरी तरह से तैयार रखा गया है। जिले की सभी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं।
सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी भ्रामक या आपत्तिजनक सामग्री के प्रसार को रोका जा सके। जिले में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों से सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को देने की अपील की गई है।
पाकिस्तान की नापाक हरकत के बाद से ही जिले का मुस्लिम समाज युद्ध की घड़ी में मजबूती से देश की सेना के साथ खड़ा हुआ है। प्रो. डॉक्टर जेड हसन ने बयान जारी कर कहा है कि इस समय देश को जैसी भी जरूरत होगी, मुस्लिम समाज पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि हमारे बुजुर्गों ने देश सेवा के लिए कुर्बानियां दी हैं। धर्म के नाम पर किसी को मारा जाए ये मुस्लिम समाज किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा।
विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष ने कहा कि विषम परिस्थितियों में सभी कार्यकर्ता आपस में रोजाना सामंजस्य बनाते हुए ग्राम, उपखंड तक के कार्यकर्ताओं से रोजाना वार्ता करें। साथ ही जरूरत पड़ने पर बजरंग दल व विहिप के कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे। इसके अलावा आपात समय में लोगों की कैसे मदद की जाए, इसके लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। करीब सौ से अधिक कार्यकर्ताओं की लिस्ट तैयार हो चुकी है।