Friday, November 29, 2024

House arrest: संभल जा रहे शिवसेना के महासचिव को किया नजरबंद, शिव सैनिकों से हुआ विवाद

लखनऊ। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के प्रदेश महासचिव और पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेंद्र तोमर ने कहा था कि 29 नवंबर को वह यूपी जाएंगे। जहां वह संभल जाकर हरिहर मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। गुरुवार देर रात धर्मेंद्र तोमर को मेरठ पुलिस ने नजरबंद कर दिया।

शिव सैनिक धमेंद्र के घर पहुंचे

थाना नौचंदी पुलिस और सीओ सिविल लाइन ने फूल बाग कॉलोनी स्थित निवास पर उन्हें नजरबंद किया गया। शिव सैनिकों को जब इस घटना की सूचना मिली तो शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या सैनिक धर्मेंद्र तोमर के घर पर पहुंचे। जहां पुलिस प्रशासन इसका विरोध किया। धर्मेंद्र तोमर और शिव सैनिकों की पुलिस से विवाद हो गया। धर्मेंद्र तोमर ने कहा कि पिछले 30 साल से शिवसेना की मुरादाबाद इकाई संभल में स्थित हरिहर मंदिर की मुक्ति के लिए आंदोलन चलाए हुए है।

जलाभिषेक के लिए पहुंचे

इसी क्रम में मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के अन्य जनपदों से भी शिव सैनिक जलाभिषेक के लिए संभल पहुंचे थे, लेकिन सभी जनपदों में शिव सैनिकों को स्थानीय पुलिस ने नजरबंद कर दिया गया। इस मौके पर जिला प्रमुख संदीप गर्ग, प्रदेश सचिव अवधेश शर्मा, अवनीश आर्य, रवि भगत जी, कमल प्रजापति, रजत सिंह, महानगर प्रमुख मोहित त्यागी, राम सिंह यादव, हरि तोमर, विशाल वेशोनी, दीपक कुमार, जसवीर सिंह,अजीत सिंह आदि दर्जनों शिव सैनिक शामिल रहे।

पुलिस अलर्ड मोड पर

संभल में बवाल के बाद मेरठ पुलिस भी अब अलर्ट मोड पर है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस नजर रख रही है। जुमे की नमाज को लेकर पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस ने इंटेलीजेंस को भी सक्रिय कर दिया है।

Latest news
Related news