लखनऊ: फिरोजाबाद के मटसेना थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक पुलिस की गाड़ी और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई। जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में बिहार पुलिस के तीन जवानों समेत कुल 7 लोग घायल हो गए.
लापता लड़की को लेकर लौट रही थी बिहार पुलिस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार पुलिस गाजियाबाद से एक लड़की को बरामद कर लौट रही थी. कार में लड़की के परिजन भी सवार थे. पुलिस के मुताबिक, बिहार के दरभंगा जिले के लहरिया सराय इलाके से एक लड़की लापता हो गई थी. इस लड़की की लोकेशन गाजियाबाद में मिली थी, इसलिए लहरिया सराय थाने के सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार, प्रिया और मुकेश कुमार लड़की को बरामद कर लौट रहे थे.
पुलिस को मिली सूचना
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पाकर मटसेना पुलिस और यूपीडा टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए तत्काल संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी मटसेना रंजना गुप्ता ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर हादसे की सूचना मिलने पर वह मौके पर गई थीं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
चालक की तलाशी जारी
बता दें कि मटसेना इलाके में पुलिस की गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में बिहार पुलिस के जवानों के साथ-साथ लड़की और उसके परिजन भी घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। ट्रक चालक मौके से फरार है, पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है.