Wednesday, January 22, 2025

Good News: बहराइच के किसानों के लिए खुशखबरी, हल्दी की खरीदारी करेंगे राम देव बाबा, औषधि का करेंगे निर्माण

लखनऊ। यूपी की ‘एक जिला-एक उत्पाद’ योजना के तहत योग गुरु रामदेव ने बहराइच जिले में उगाई जाने वाली हल्दी को खरीदने का फैसला लिया है। रामदेव बाबा ने शनिवार को पतंजलि योगपीठ में जिले के तीन किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया हैं।

50000 हजार टन हल्दी की खरीद

सीनियर अधिकारी ने सोमवार को बताया कि समझौते के तहत रामदेव हर साल बहराइच से 50,000 टन हल्दी खरीदेंगे। बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सोमवार को पीटीआई-भाषा से कहा, “एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना में हल्दी से बने उत्पादों के लिए बहराइच जिले का चुनाव किया है। किसानों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों का ही नतीजा है कि योग गुरु बहराइच से हल्दी खरीदने के लिए आगे आए हैं।

कृषि के लिए आदर्श स्थान

जिले में कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य से संबंधित मिहीपुरवा तहसील का क्षेत्र कृषि के लिए एक आदर्श स्थान है, क्योंकि यह प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है। यहां फसल उगाने के लिए उपजाऊ भूमि और अनुकूल जलवायु है। इस क्षेत्र में जिमीकंद, हल्दी और हरी सब्जियों की खेती अधिक मात्रा में होती है। “डीएम ने कहा कि यहां हल्दी के औषधीय गुण अन्य स्थानों की तुलना में बहुत ज्यादा हैं। इनका उत्पादन और विपणन क्षेत्रीय किसान करते हैं, लेकिन यहां हजारों किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है।

खरीदारी से किसानों को फायदा

पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों के व्यापारी यहां के किसानों से सस्ते दामों पर हल्दी खरीदते हैं और इन्हें ऊंचे दामों पर आगे बेचते हैं। लगभग 2000 हेक्टेयर क्षेत्र में 20 से 25 टन प्रति हेक्टेयर प्रति साल की दर से 45,000-50,000 टन हल्दी की बिक्री और विपणन के लिए शनिवार को रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड कंपनी के साथ समझौता हुआ है, जिससे जिले के किसानों को मुनाफा होगा।

Latest news
Related news