Tuesday, October 1, 2024

गांगेय डॉल्फिन को मिला प्रदेश के जलीय जीव का दर्जा, तालाब और नदियों को शुद्ध रखने का निर्देश

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत के मुस्तफाबाद से गांगेय डॉल्फिन को प्रदेश के जलीय जीव का दर्जा देने की घोषणा की है। इस दौरान उन्होंने तालाबों और नदियों को शुद्ध रखने का निर्देश दिया। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में गांगेय डाल्फिन गंगा, यमुना, घाघरा, चंबल, राप्ती, गेरूआ आदि नदियों में पाई जाती है। ऐसा अनुमानित है कि राज्य में गांगेय डाल्फिन की संख्या 2000 के करीब है।

न फैलाए प्रदूषण

सीएम योगी ने कहा कि वन्य जीवों के साथ किस प्रकार का व्यवहार होना चाहिए, इसका यहां के लोगों को प्रशिक्षण मिलना चाहिए। टाइगर रिजर्व से जुड़े हुए आरक्षित क्षेत्र के हर गांव के लोगों को प्रशिक्षण दिया जाए और उन्हें गाइड के रूप में मान्यता मिले। उससे लोगों को रोजगार मिलेगा और पूरे गांव में जागरूकता पैदा होगी। साथ ही यह भी ध्यान देना होगा कि जो पर्यटक या स्थानीय लोग आते हैं। वो प्लास्टिक का उपयोग न करें, जिससे जल व प्रकृति प्रदूषित हो।

चूका बीच पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जंगल सफारी वाहन में सवार होकर चूका बीच पहुंचे। बता दें कि पीलीभीत में जंगल और शारदा डैम के किनारे स्थित चूका बीच का दृश्य अत्यंत मनमोहक है और यह सैलानियों के लिए गोवा का एहसास कराता है। चूका बीच पर पहुंचकर सीएम योगी ने सैलानियों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली करीब 20 मिनट तक वहां पर रुककर प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद उठाया।

Latest news
Related news