Wednesday, December 11, 2024

Film: रिलीज के बाद पुष्पा-2 ने मचाया बवाल, कई फिल्मों को छोड़ा पीछे

लखनऊ। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की सुपर हिट फिल्म ‘पुष्पा-2’ हर दिन नाम एक नया रिकॉर्ड बना रही है। सुकुमार के निर्देशन में बनी ये एक्शन फिल्म कई फिल्मों को पछाड़ रही है। फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मूवी जितनी तेज रफ्तार से चल रही है, उससे कई गुना ज्यादा तेजी से ये फिल्म दुनिया में कमाई कर रही है।

कमाई में जबरदस्त इजाफा

पुष्पा 2 हर दिन बॉक्स ऑफिस पर हड़कंप मचा रही है। इस फिल्म को देखने के लिए हमेशा हाउसफुल रहता है। देखते ही देखते इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया। बीते दिन वर्ल्डवाइड इस फिल्म की कमाई 880 करोड़ के आसपास थी, लेकिन अब रिलीज होने के 6 दिन बाद पुष्पा 2 की कमाई में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। बड़े आंकड़े को छूने के साथ ही अल्लू अर्जुन की मूवी ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए।

कई सुपरहिट फिल्मों को रौंदा

पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड ‘एनिमल’ से लेकर पठान और 1000 करोड़ में शामिल होने वाली सभी फिल्मों को रौंद दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मूवी ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1000 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ये आंकड़ा फिल्म ने केवल 6 दिनों में ही छू लिया। पुष्पा 2 के ऑफिशियल अकाउंट पर इस पेज पर रीट्वीट किया गया है। हालांकि, यह एक अनुमान लगाया गया आंकड़ा हैं। फिल्म के फाइनल आंकड़ों में थोड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

Latest news
Related news