Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाकुंभ पहुंचने के लिए मारा-मारी, कई ट्रेनों पर यात्रियों का कब्ज़ा, 10 से अधिक महिलाएं बेहोश

महाकुंभ पहुंचने के लिए मारा-मारी, कई ट्रेनों पर यात्रियों का कब्ज़ा, 10 से अधिक महिलाएं बेहोश

लखनऊ: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पहुंचने के लिए लोग बेचैन हैं. बिहार से कुंभ जाने वाली विभिन्न ट्रेनों में हालात बद से बदतर हो गए हैं. ट्रेन में एंट्री नहीं मिलने से यात्री नाराज हो रहे हैं. कहीं एसी कोच के शीशे टूट रहे हैं तो कहीं जमकर हंगामा हो रहा है. पटना […]

Advertisement
  • February 12, 2025 7:06 am IST, Updated 1 week ago

लखनऊ: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पहुंचने के लिए लोग बेचैन हैं. बिहार से कुंभ जाने वाली विभिन्न ट्रेनों में हालात बद से बदतर हो गए हैं. ट्रेन में एंट्री नहीं मिलने से यात्री नाराज हो रहे हैं. कहीं एसी कोच के शीशे टूट रहे हैं तो कहीं जमकर हंगामा हो रहा है. पटना जंक्शन से लेकर मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और गोपालगंज स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ है. कई ट्रेनें काफी लेट चल रही है.

 

ट्रेनों में मारामारी

 

बिहार से कुंभ जाने वाली ट्रेनों में मारामारी है. सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में हुई तोड़फोड़ के बाद रेल प्रशासन ने मंगलवार को जयनगर से कुंभ स्पेशल ट्रेन चलायी. सुबह करीब दस बजे ट्रेन जयनगर से रवाना हुई. पहले से सूचना न होने के कारण ट्रेन में भीड़ नहीं थी, लेकिन शाम को स्वतंत्रता सेनानी में जाम लग गया। बेकाबू भीड़ ने सभी बोगियों पर कब्जा कर लिया.

 

कई महिलाएं बेहोश

 

इस दौरान अधिक भीड़ होने की वजह से 10 से अधिक महिलाएं बेहोश हो गईं। इस परिस्थिति में सभी को लोगों की मदद से सुरक्षा बलों ने गाड़ी से नीचे उतारा। यात्रियों ने भीड़ को देखते हुए बोगियों के गेट अंदर से बंद कर दिया था , जिस वजह से बाहर खड़े लोगों ने बोगियों का गेट खुलवाने के लिए लोकल पुलिस की मदद ली। इस कड़ी में एसएसबी भो गेट खुलवाने में लगे थे। भीड़ नियंत्रण के लिए जीआरपी और आरपीएफ भी अलर्ट मोड में थी। महाकुंभ अमृत स्नान के लिए नेपाल से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

 

मंगलवार को हुई काफी परेशानी

 

रेल मंत्रालय के निर्देश पर मंगलवार को दरभंगा जंक्शन से प्रयागराज होकर जाने वाली सभी नियमित महत्वपूर्ण ट्रेनों का रूट बदल दिया गया। इस वजह से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को मायूस होना पड़ा। इस मामले में दरभंगा जंक्शन अधीक्षक मनोज कुमार ने जानकारी दी कि मंगलवार को दरभंगा स्टेशन से प्रयागराज होते हुए जाने वाली पवन एक्सप्रेस और स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट को कानपुर के रास्ते नई दिल्ली और मुंबई भेजा गया। भीड़ को देखते हुए गाड़ी को डाइवर्ट करना पड़ा।

 

समस्तीपुर स्टेशन पर एक ट्रेन के रुट में बदलाव

 

कुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मंगलवार को जयनगर से लोकमान्य टर्मिनल जाने वाली पवन एक्सप्रेस का रूट बदल दिया गया. दरभंगा, मधुबनी और जयनगर से चढ़ने वाले यात्रियों को माइकिंग कर समस्तीपुर स्टेशन पर उतारा गया। रेलवे बोर्ड ने कहा कि पवन एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को प्रयागराज से नहीं गुजरेगी. इस ट्रेन का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. शाम सात बजे जयनगर से चलने वाली स्पेशल ट्रेन से सभी यात्रियों को समस्तीपुर स्टेशन से प्रयागराज भेजा गया. इस दौरान सहरसा से चलने वाली गरीबरथ ट्रेन जो अमृतसर जाती है। वह भी 6 घंटे की देरी से संचालन हुई और इसके भी रुट को बीच में डाइवर्ट किया गया।

 

 

 


Advertisement