लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में आज सोमवार को किसानों ने टोल गेट पर प्रदर्शन किया हैं। इस प्रदर्शन में किसानों ने 6 सूत्रीय मांग किए हैं। प्रदर्शन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के टोल गेट पर किया जा रहा है। किसानों का कहना है टोल गेट पर मानकों के विपरीत वसूली की जा रही है। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किसान धरने पर बैठे है। वे अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर प्रदर्शन
बता दें कि आज सोमवार को यूपी में किसानों ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के टोल गेट पर प्रदर्शन करते हुए हल्ला बोला है। प्रदर्शन करते हुए बड़ी संख्या में किसानों ने 6 सूत्रीय मांग की है। इस दौरान धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि मानकों का पालन टोल पर नहीं हो रहा है। इस बीच किसानों का प्रदर्शन देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
आज रात से टोल पर लागू होगी नई दरें
प्रदेश के मोदीपुरम के NH -58 पर स्थित सिवाया टोल प्लाजा पर इस बार बस व ट्रक पर ही टोल टैक्स में 5 रुपये बढ़ा दिए गए है। टैक्स वृद्धि से इस बार लोकल गाड़ियों को दूर रखा गया है। नई दरें आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगी। हाइवे पर हर साल की भांति इस साल भी टोलवे कंपनी ने वाहनों पर शुल्क बढ़ोत्तरी को लेकर प्रपोजल बनाकर NHI को भेजा था। टोल रेट बढ़ोत्तरी को लेकर आज लखनऊ में किसान विरोध कर रहे हैं।