लखनऊ: बॉलीवुड एक्टर और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों लगातार कॉन्सर्ट कर रहे हैं। पंजाबी गायक अपनी बेहतरीन गायिका से देश-विदेश में तहलका मचा रहे हैं। उनके लिए फैंस का पागलपन हर कॉन्सर्ट में देखने को मिल रहा है, इस वक्त दिलजीत काफी डिमांड में हैं और देश के अलग-अलग हिस्सों में कॉन्सर्ट कर […]
लखनऊ: बॉलीवुड एक्टर और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों लगातार कॉन्सर्ट कर रहे हैं। पंजाबी गायक अपनी बेहतरीन गायिका से देश-विदेश में तहलका मचा रहे हैं। उनके लिए फैंस का पागलपन हर कॉन्सर्ट में देखने को मिल रहा है, इस वक्त दिलजीत काफी डिमांड में हैं और देश के अलग-अलग हिस्सों में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। इस बीच आज राजधानी लखनऊ में दिलजीत का कॉन्सर्ट शो है।
अहमदाबाद और हैदराबाद में तहलका मचाने के बाद अब दिलजीत दोसांझ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तहलका मचाने आ रहे हैं. दिलजीत का कॉन्सर्ट आज 22 नवंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में है। दिलजीत शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक लखनऊ में कॉन्सर्ट करेंगे. कॉन्सर्ट के लिए सिंगर लखनऊ पहुंच चुके हैं.
दिलजीत दोसांझ का क्रेज फैंस के बीच चरम पर पहुंच रहा है, जिसके चलते कुछ ही मिनटों में 1 लाख 89 हजार रुपये के वीवीआईपी लाउंज टिकट बिक गए। एक्टर और सिंगर के शो में भारी भीड़ जुटने वाली है, ऐसे में प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. कोई अनहोनी घटना न हो यह सुनिश्चित करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहेगा. साथ ही कई रूटों में बदलाव भी किया गया है।
इससे पहले दिल्ली में उन्होंने अपना कॉन्सर्ट किया था, जिसमें उनके फैंस की अधिक भीड़ पहुंची। शो की समाप्ति के बाद स्टेडियम में बिखड़े गंदगी को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान दिलजीत के कॉन्सर्ट पर कई सवाल भी किए गए।