Sunday, November 10, 2024

Danish Ali: दानिश अली के कार्यक्रम में भिड़े कांग्रेस और AAP के कार्यकर्ता, वीडियो वायरल

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन में रार थमने का नाम नहीं ले रही। बताया जा रहा है कि यहां मंगलवार की रात इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी दानिश अली (Danish Ali) की जनसभा में हंगामा हो हुआ। यहां आम आदमी पार्टी तथा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में मंच पर बैठने को लेकर कहा-सुनी हो गई। ये मामला इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। हालांकि, इस विवाद में बीच-बचाव करने की भी कोशिश की गई, लेकिन भिड़ने वालों ने किसी की बात नहीं सुनी। अब इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

जानें मामला

दरअसल, बीते मंगलवार की रात अमरोहा में कांग्रेस और सपा गठबंधन के उम्मीदवार दानिश अली की जनसभा का कार्यक्रम था। जिसमें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में सांसद दानिश अली तथा आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी उपस्थित थे। इसी दौरान पार्टी के बड़े नेताओं के सामने ही कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और हाथापाई करने लगे। मामले में बीच-बचाव की कोशिश भी की गई, लेकिन भिड़ने वालों ने किसी की बात नहीं सुनी।

इसलिए हुआ हंगामा

जानकारी के अनुसार, दानिश अली (Danish Ali) के कार्यक्रम में कांग्रेस के नेशनल कोऑर्डिनेटर पुनीत को मंच से उतारने को लेकर हंगामा हो गया। वहां पर मौजूद कांग्रेस नेता साजिद खान ने मंच पर हो रही बदसलूकी पर ऐतराज जताया। जिसके बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। वहीं इस धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

Latest news
Related news