लखनऊ : देश भर में आज 1 जुलाई से तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं। ऐसे में कानून लागू होते ही राजनीतिक गलियारों में विरोध करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गए हैं। इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस कानून को सांसदों को सस्पेंड कर जबरन पारित किया गया। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन बुलडोजर न्याय संसदीय प्रणाली पर कानून व्यवस्था को चलने नहीं देगा।
बीजेपी संविधान के आदर करने का दिखावा कर रहा
बता दें कि देश में आज से नए कानून लागू हुए हैं। इस पर विपक्षी दल लगातार सत्ता धारी बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच खरगे ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इन दिनों पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के लोग संविधान के आदर करने का खूब दिखावा कर रहे हैं।
मानसून सत्र के दौरान हुआ था पारित
बता दें कि आज सोमवार से देश में तीन नए आपराधिक कानून- भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम- लागू हो गए हैं. इस कानून को पिछले साल 2023 मानसून सत्र में पारित किया गया था, जिस वक्त सदन में इसे पारित किया जा रहा था उस समय विपक्षी दल के सांसद खूब हंगामा किए थे। इसके बाद कांग्रेस टीएमसी समेत अन्य विपक्षी दल के सांसदों को सस्पेंड कर इसे पारित किया गया।