Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘कांग्रेस हमेशा से बाबा अंबेडकर की विरोधी रही’, खुलकर बोले ओमप्रकाश राजभर, सपा के पास है इस्तेमाल करने का एजेंडा

‘कांग्रेस हमेशा से बाबा अंबेडकर की विरोधी रही’, खुलकर बोले ओमप्रकाश राजभर, सपा के पास है इस्तेमाल करने का एजेंडा

लखनऊ: गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर अब देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच योगी सरकार के मंत्री और सुभासपा के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आजादी की लड़ाई के समय से ही डॉ. बाबा […]

Advertisement
  • December 21, 2024 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ: गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर अब देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच योगी सरकार के मंत्री और सुभासपा के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आजादी की लड़ाई के समय से ही डॉ. बाबा साहेब के खिलाफ रही है. बाबा साहब ने जब भी पिछड़ों, दलितों, गरीबों, शोषितों और अल्पसंख्यकों के लिए लड़ाई लड़ी तो कांग्रेस से टकराव हुआ। कांग्रेस ने हमेशा उनका विरोध किया है.

कांग्रेस ने कभी नहीं किया समर्थन

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लेकर कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहब का खुलकर समर्थन नहीं किया. कांग्रेस ने हमेशा विरोध किया. अमित शाह के बयान के खिलाफ बसपा सुप्रीमो मायावती के देशव्यापी विरोध के ऐलान पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी अपनी बात किसी भी तरह से व्यक्त कर सकता है, किसी पर कोई रोक नहीं है.

मोदी सरकार की तारीफ में बोले

मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा गरीबों के प्रति चिंतनशील रहते हैं. हमारी सरकार की जीरो पावर्टी योजना है। जिन गरीबों के पास झोपड़ी हैं, उन्हें छत दिलाने का काम किया जा रहा है। पीएम मोदी गरीबों को छत, शौचालय, आयुष्मान कार्ड और राशन देने का काम कर रहे हैं। 15 लाख गरीब परिवारों को आवास, आयुष्मान समेत कई सरकारी लाभ मिलने जा रहे हैं.

सपा पर साधा निशाना

इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने सपा पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा का एजेंडा रहा है कि जब जिसकी जरूरत हो उसका इस्तेमाल करो. राजभर ने कहा कि बाबा साहब के बाद काशीराम जी ने दलितों को आगे बढ़ाया है.


Advertisement