Wednesday, January 22, 2025

इंदौर दौरे पर गए सीएम योगी ने अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज उज्जैन और इंदौर के दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम योगी उज्जैन के महाकाल के दरबार पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने महाकालेश्वर की पूजा-अर्चना की। महाकालेश्वर की पूजा के बाद सीएम योगी इंदौर पहुंचे। इंदौर पहुंचकर सीएम योगी ने अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

सीएम ने वीडियो किया पोस्ट

सीएम योगी ने कार्यक्रम का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि आज मध्य प्रदेश के इंदौर में महान वीरांगना, ‘लोकमाता’ देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। धर्म की रक्षा, प्रजा के उत्थान एवं सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण की दिशा में उनके द्वारा किए गए कार्य प्रेरणा प्रदान करते हैं।

Latest news
Related news