Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सीएम योगी 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तराखंड, भतीजी की शादी समारोह में होंगे शामिल

सीएम योगी 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तराखंड, भतीजी की शादी समारोह में होंगे शामिल

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच गए हैं। सुबह 9:30 बजे योगी देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचे। जहां उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और प्रेमचंद अग्रवाल उनके स्वागत के लिए मौजूद रहें। सीएम योगी यहां से हेलिकॉप्टर के जरिए यमकेश्वर के तल्ला बनास गांव पहुंचे। जहां वह […]

Advertisement
CM Yogi reached Uttarakhand
  • February 6, 2025 9:03 am IST, Updated 2 weeks ago

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच गए हैं। सुबह 9:30 बजे योगी देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचे। जहां उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और प्रेमचंद अग्रवाल उनके स्वागत के लिए मौजूद रहें। सीएम योगी यहां से हेलिकॉप्टर के जरिए यमकेश्वर के तल्ला बनास गांव पहुंचे। जहां वह मां गढ़वासिनी मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए।

हेल्थ और वेलनेस का अच्छा केंद्र

इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है। दुनिया भर के लोग इस भूमि को इसी सम्मान की नजर से देखते हैं। मुझे भी इसी भूमि में जन्म लेने का सौभाग्य मिला। आज यूपी के अंदर सेवा करने का मौका प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि हेल्थ और वेलनेस का सबसे अच्छा केंद्र देवभूमि उत्तराखंड है। यहां के लोगों ने प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यावरण को संरक्षित करने का शानदार काम किया है।

50 करोड़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद

सीएम योगी ने आगे कहा कि उत्तराखंड से निकली 2 पवित्र नदियां गंगा और यमुना प्रयागराज में जाकर त्रिवेणी संगम बनती हैं। जहां आज महाकुंभ का आयोजन हुआ है। उन्होंने कहा कि मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि 22-23 दिनों में महाकुंभ में 39 करोड़ लोगों ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई है। दुनिया की तीसरी बड़ी आबादी के बराबर महाकुंभ में लोग संगम में स्नान कर चुके हैं। इससे ज्यादा संख्या या तो भारत की है या फिर चीन की। 26 फरवरी तक महाकुंभ चलना है। तब तक 50 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचने की उम्मीद है।

शादी समारोह में होंगे शामिल

योगी आदित्यनाथ 2 दिन तक अपने पैतृक गांव पंचूर में ही रहेंगे। यहां वह कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उनके गांव पंचूर में भी भारी सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। आज यानी गुरुवार की शाम को योगी आदित्यनाथ अपनी भतीजी के मेहंदी कार्यक्रम में शामिल होंगे। 7 फरवरी को अपने परिवार के साथ अपनी भतीजी की शादी समारोह में हिस्सा लेंगे। उसके बाद प्लेन के जरिए लखनऊ के लिए रवाना होंगे।


Advertisement