लखनऊ: गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हो गई है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कैबिनेट सहयोगियों के साथ फिल्म देखी और टैक्स फ्री करने की घोषणा की. सीएम योगी ने टैक्स फ्री को लेकर कहा कि हर भारतीय को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। देश और समाज में वैमनस्य पैदा करने वाले लोगों को बेनकाब किया जाना चाहिए।
सीएम योगी ने कि विक्रांत मैसी की जमकर तारीफ
सीएम योगी ने इस फिल्म को देखने के बाद कहा कि विक्रांत मैसी की टीम ने अपनी कला के माध्यम से अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए गोधरा की सच्चाई को देश के सामने लाने का सराहनीय प्रयास किया है। मैं उन्हें यूपी और यहां के लोगों की ओर से बधाई देता हूं।’ जो लोग अक्सर सच्चाई पर पर्दा डालने की कोशिश करते हैं, वे देश और समाज के खिलाफ साजिश रचते हैं, लेकिन साबरमती रिपोर्ट फिल्म के जरिए उस सच्चाई को सामने लाने की कोशिश की गई है।
सच्चाई को सामने लाने की जरुरत
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि सब जानते हैं कि साबरमती एक्सप्रेस से अयोध्या से गुजरात वापस जा रहे कारसेवकों के साथ गोधरा स्टेशन के बाद जो हुआ, उसे सच बताने की कोशिश की जा रही थी. वो सच सामने आ गया है. आज भी कई लोग उस सच्चाई को नकारते हैं. उन्हें बेनकाब करने की जरूरत है.
मामला अयोध्या से जुड़ा
सीएम योगी ने कहा कि यह अयोध्या से जुड़ा मामला था. वह श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण से जुड़े और इस पूरे अभियान को चलाने वाले कार सेवकों का हिस्सा थे। इस मौके पर ये फिल्म और भी अहम है जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पीएम मोदी के नेतृत्व में मंदिर बन चुका है और रामलला स्थापित हो चुके हैं.
टैक्स फ्री करने की वजह भी बताई
उन्होंने आगे कहा कि पूरा देश और दुनिया इस अद्भुत घटना का गवाह बना है. ऐसे में उन 69 राम भक्तों के प्रति हमारी विनम्र श्रद्धांजलि यही होगी कि हम ऐसे साहसिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाएं ताकि अधिक से अधिक लोग इस फिल्म को देख सकें. इसे देखते हुए टैक्स फ्री का फैसला लिया गया है.